लगातार दूसरे दिन US मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है। Dow 876 अंक और Nasdaq 531 अंक लुढ़का है। S&P इंडेक्स 151 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था। S&P 500 जनवरी की ऊंचाई से 21 फीसदी टूटा है। S&P 500 इंडेक्स लुढ़ककर बियर मार्केट में पहुंच गया है। उधर आज से फेड की बैठक शुरू हो गई है। कल फेड का फैसला आएगा। निवेशकों को आशंका है कि US फेड ब्याज दरें 0.75 फीसदी बढ़ा सकता है। Goldman Sachs और JP Morgan का भी अनुमान है कि US फेड ब्याज दरें 0.75 फीसदी बढ़ा सकता है।