Get App

Global market : लगातार दूसरे दिन US मार्केट में भारी गिरावट , Dow 876 अंक और Nasdaq 531 अंक लुढ़का

US में मंदी के संकेत नजर आ रहे हैं। 2 और 10 साल के बॉन्ड की यील्ड में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 14, 2022 पर 8:48 AM
Global market : लगातार दूसरे दिन US मार्केट में भारी गिरावट , Dow 876 अंक और Nasdaq 531 अंक लुढ़का
BITCOIN की सांस फूल रही है और ये 23 फीसदी से ज्यादा टूट कर 21000 डॉलर के नीचे आ गया है

लगातार दूसरे दिन US मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली है। Dow 876 अंक और Nasdaq 531 अंक लुढ़का है। S&P इंडेक्स 151 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था। S&P 500 जनवरी की ऊंचाई से 21 फीसदी टूटा है। S&P 500 इंडेक्स लुढ़ककर बियर मार्केट में पहुंच गया है। उधर आज से फेड की बैठक शुरू हो गई है। कल फेड का फैसला आएगा। निवेशकों को आशंका है कि US फेड ब्याज दरें 0.75 फीसदी बढ़ा सकता है। Goldman Sachs और JP Morgan का भी अनुमान है कि US फेड ब्याज दरें 0.75 फीसदी बढ़ा सकता है।

US में मंदी के संकेत

US में मंदी के संकेत नजर आ रहे हैं। 2 और 10 साल के बॉन्ड की यील्ड में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दस साल के US बॉन्ड की यील्ड 3.3 फीसदी के पार चला गया है। मार्च 2020 के बाद बॉन्ड की यील्ड में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। उधर भारत के 10 साल के बॉन्ड की यील्ड 7.604 फीसदी पर आ गई है। इस बीच कच्चे तेल में तेजी देखने को मिली है। ब्रेंट का भाव 122 डॉलर के करीब है। वहीं, डॉलर इंडेक्स 105 के करीब पहुंचा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें