Get App

Global market:वॉल स्ट्रीट में दिखी गिरावट, ट्रेजरी यील्ड में बढ़त और दरों में कटौती में देरी की आशंका ने बनाया दबाव

Global market:फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने मंगलवार को कहा कि हाल के महंगाई के आंकड़ों के चलते ब्याज दरों में जल्द ही किसी कटौती की संभावना कम हो गई है। महंगाई के ऊंचे स्तर को देखते हुए कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक को पहले की अपेक्षा अधिक समय तक ब्याज दरें ऊंची रखने की जरूरत हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 17, 2024 पर 12:25 PM
Global market:वॉल स्ट्रीट में दिखी गिरावट, ट्रेजरी यील्ड में बढ़त और दरों में कटौती में देरी की आशंका ने बनाया दबाव
NYSE पर गिरावट वाले शेयरों की संख्या बढ़त वाले शेयरों की तुलना में ज्यादा रही। इसमें 23 शेयरों में बढ़त के मुकाबले 175 शेयरों में गिरावट देखने को मिली

Global market:ट्रेजरी यील्ड बढ़ने से वॉल स्ट्रीट के शेयर मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में गिरावट के साथ बंद हुए। मजबूत अमेरिकी अर्थव्यवस्था और महंगाई के ऊंचे स्तरों के बीच निवेशक ब्याज दरों के संभावित रुख पर सावधानी से नजरें बनाए हुए हैं। फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने मंगलवार को कहा कि हाल के महंगाई के आंकड़ों के चलते ब्याज दरों में जल्द ही किसी कटौती की संभावना कम हो गई है। महंगाई के ऊंचे स्तर को देखते हुए कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक को पहले की अपेक्षा अधिक समय तक ब्याज दरें ऊंची रखने की जरूरत हो सकती है।

यूनाइटेडहेल्थ ग्रुप के उम्मीद से बेहतर तिमाही नतीजों से डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज को बूस्ट मिला। एसएंडपी 500 इंडेक्स में रियल एस्टेट और यूटिलिटीज़ पर सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा था। जबकि टेक्नोलॉजी शेयरों से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला। सोमवार को एक रिपोर्ट से पता चलता हा कि मार्च में अमेरिका में खुदरा बिक्री उम्मीद से अधिक बढ़ी है। ये अमेरिकी आर्थिक मजबूती का संकेत है। इस खबर के बाद बेंचमार्क अमेरिकी 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड मंगलवार को पांच महीने के हाई पर पहुंच गया।

मंगलवार को डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 63.86 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 37,798.97 पर, एसएंडपी 500 10.41 अंक या 0.21 फीसदी गिरकर 5,051.41 पर और नैस्डैक कंपोजिट 19.77 अंक या 0.12 फीसदी गिरकर 15,865.25 पर पहुंच गया। S&P 500 और नैस्डैक पिछले महीने के रिकॉर्ड हाई से लगभग 4 फीसदी नीचे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें