भारत के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने अक्टूबर में प्रमुख वैश्विक बाजारों में सबसे तेज गिरावट दर्ज की। इसके पीछे वजह रही भू-राजनीतिक तनाव के बीच विदेशी निवेशकों की ओर से बड़ी बिकवाली। डॉलर के लिहाज से सेंसेक्स में 6.2 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि निफ्टी में 6.6 प्रतिशत की गिरावट आई, जो अन्य प्रमुख सूचकांकों की तुलना में सबसे अधिक गिरावट है।