GMR एयरपोर्ट्स लिमिटेड, बर्ड दिल्ली जनरल एविएशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (BDGASPL) में 50 प्रतिशत पेड अप शेयर कैपिटल खरीदने जा रही है। इसके लिए दोनों पार्टीज के बीच शेयर खरीद समझौता हुआ है। समझौते के तहत GMR एयरपोर्ट्स, BDGASPL के 5,00,000 इक्विटी शेयर और 1,90,00,000 नॉन-क्यूमुलेटिव कंपल्सरीली कनवर्टिबल प्रिफरेंसज शेयर (CCPS) खरीदेगी।