GMR Airports Shares: जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रा के लिए चालू वित्त वर्ष की शुरुआत फीकी रही और इसका घाटा और बढ़ गया। इसका झटका आज शेयरों पर भी दिख रहा है और यह 2 फीसदी से अधिक फिसल गया। कंपनी ने मंगलवार को जून तिमाही के नतीजे पेश किए और आज बुधवार 14 अगस्त को शेयर टूट गए। आज दिन के आखिरी में BSE पर यह 2.11 फीसदी की गिरावट के साथ 92.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.59 फीसदी की गिरावट के साथ 92.85 रुपये के भाव तक फिसल गया था।
