Get App

2 दिन में 44% चढ़ा सिगरेट कंपनी का शेयर, मजबूत तिमाही नतीजों के बाद शेयर खरीदने की लूट

Godfrey Phillips shares: सिगरेट कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में आज 17 फरवरी को लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 13.67 फीसदी बढ़कर 6,819.8 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार 14 फरवरी को इसके शेयरों ने 20% की छलांग लगाई थी। इस तरह पिछले 2 कारोबारी दिन में कंपनी का शेयर करीब 36.4 फीसदी बढ़ चुका है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 17, 2025 पर 12:47 PM
2 दिन में 44% चढ़ा सिगरेट कंपनी का शेयर, मजबूत तिमाही नतीजों के बाद शेयर खरीदने की लूट
Godfrey Phillips Shares: पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 150% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Godfrey Phillips shares: सिगरेट कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में आज 17 फरवरी को लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर लगभग 19 फीसदी की छलांग बढ़कर 7,148 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार 14 फरवरी को इसके शेयरों ने 20% की छलांग लगाई थी। इस तरह पिछले 2 कारोबारी दिन में कंपनी का शेयर करीब 44 फीसदी बढ़ चुका है।

फोर स्क्वायर, मार्लबोरो सहित कई मशहूर सिगरेट ब्रांड बनाने और बेचने वाली इस कंपनी के शेयरों में यह तेजी इसके दिसंबर तिमाही के नतीजे सामने आने के बाद आई है। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 48.7 फीसदी बढ़कर 315.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 212.4 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने कहा कि उसका रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में 27.3 फीसदी बढ़कर 1,591.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,249.6 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं ऑपरेटिंग लेवल पर, इसका EBITDA 57.6 फीसदी बढ़कर 358.8 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 227.7 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का EBITDA मार्जिन बढ़कर 22.6 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 18.2 फीसदी रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें