Godfrey Phillips shares: सिगरेट कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में आज 17 फरवरी को लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर लगभग 19 फीसदी की छलांग बढ़कर 7,148 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार 14 फरवरी को इसके शेयरों ने 20% की छलांग लगाई थी। इस तरह पिछले 2 कारोबारी दिन में कंपनी का शेयर करीब 44 फीसदी बढ़ चुका है।
