गोदरेज एग्रोवेट (GAVL) के प्रमोटर समूह के सदस्य ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 2.16 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करना चाहते हैं। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया है कि प्रमोटर- जमशेद नौरोजी गोदरेज, नवरोज जमशेद गोदरेज, स्मिता गोदरेज कृष्णा, न्यारिका होलकर और फ्रेयान कृष्णा बीरी, पार्टनरशिप फर्म आरकेएन एंटरप्राइजेज से ब्लॉक डील के जरिए GAVL की कुल पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 2.16 प्रतिशत खरीदना चाहते हैं।