Get App

Stock Crash: गोदरेज ग्रुप की कंपनी का शेयर क्रैश, 12% टूटा भाव, इस कारण बेचने की लगी होड़

Godrej Agrovet Shares: गोदरेज एग्रोवेट के शेयरों में शुक्रवार 2 मई को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 12 फीसदी से अधिक गिर गए। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई, जो निवेशकों को खुश कर पाने में नाकाम रही है। इसके साथ ही आज कारोबार के दौरान यह निफ्टी 500 इंडेक्स में सबसे अधिक गिरने वाला शेयर बन गया

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड May 02, 2025 पर 1:21 PM
Stock Crash: गोदरेज ग्रुप की कंपनी का शेयर क्रैश, 12% टूटा भाव, इस कारण बेचने की लगी होड़
Godrej Agrovet Shares: गोदरेज एग्रोवेट की सहायक कंपनी एस्टेक लाइफसाइंसेज के लिए यह वित्त वर्ष भी चुनौतीपूर्ण रहा

Godrej Agrovet Shares: गोदरेज एग्रोवेट के शेयरों में शुक्रवार 2 मई को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 12 फीसदी से अधिक गिर गए। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई, जो निवेशकों को खुश कर पाने में नाकाम रही है। इसके साथ ही आज कारोबार के दौरान यह निफ्टी 500 इंडेक्स में सबसे अधिक गिरने वाला शेयर बन गया। आज 2 मई की गिरावट के साथ कंपनी का शेयर अब अपने 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर 877 रुपये से करीब 23% नीचे आ चुका है, जिसे इसने पिछले साल जुलाई में छुआ था।

मार्च तिमाही में कैसा रहा प्रदर्शन?

गोदरेज ग्रुप की इस कंपनी का मार्च तिमाही में रेवेन्यू, EBITDA और मार्जिन में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला। हालांकि, मुनाफे में 24% की ग्रोथ जरूर दर्ज की गई, जिसका श्रेय घरेलू क्रॉप प्रोटेक्शन बिजनेस, वेजिटेबल ऑयल सेगमेंट और एनिमल फीड में मार्जिन विस्तार को दिया गया।

चुनौतियों से घिरी सहायक कंपनियां

गोदरेज एग्रोवेट की सहायक कंपनी एस्टेक लाइफसाइंसेज (Astec Lifesciences) के लिए यह वित्त वर्ष भी चुनौतीपूर्ण रहा। इसे फिर से डिमांड-सप्लाई में असंतुलन, वॉल्यूम में गिरावट और एंटरप्राइज व कॉन्ट्रैक्ट दोनों सेगमेंट में कीमतों में तेज गिरावट के चलते भारी दबाव का सामना करना पड़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें