Godrej Agrovet Shares: गोदरेज एग्रोवेट के शेयरों में शुक्रवार 2 मई को तगड़ी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 12 फीसदी से अधिक गिर गए। यह गिरावट कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई, जो निवेशकों को खुश कर पाने में नाकाम रही है। इसके साथ ही आज कारोबार के दौरान यह निफ्टी 500 इंडेक्स में सबसे अधिक गिरने वाला शेयर बन गया। आज 2 मई की गिरावट के साथ कंपनी का शेयर अब अपने 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर 877 रुपये से करीब 23% नीचे आ चुका है, जिसे इसने पिछले साल जुलाई में छुआ था।
