Get App

Muthoot Finance share price : गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में रौनक, मुथूट फाइनेंस 7% भागा, जानिए क्या रही वजह

Gold Finance Stocks : गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों को आरबीआई की गाइडलाइन पर आपत्ति थी। उनका कहना था कि गोल्ड लोन रिन्यूअल और टॉपअप शर्तें काफी कठोर थीं। वित्त मंत्रालय ने गोल्ड लोन-टू-वैल्यू रेशियो में कमी करने की सिफारिश की है। अब LTV को 85 फीसदी से घटाकर 75 फीसदी करने का प्रस्ताव है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2025 पर 1:43 PM
Muthoot Finance share price : गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में रौनक, मुथूट फाइनेंस 7% भागा, जानिए क्या रही वजह
नई गाइडलाइंस से छोटे लोन वालों को नुकसान न हो इसका ध्यान रखने को कहा गया है। इन गाइडलाइंस 1 जनवरी 2026 से लागू करने का सुझाव दिया गया है

Muthoot Finance share : गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में रौनक देखने को मिल रह है। छोटे गोल्ड लोन पर राहत की उम्मीद से मुथूट फाइनेंस में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। वित्त मंत्रालय ने RBI को गोल्ड लोन के नियम आसान करने का सुझाव दिया है। आरबीआई ने कहा है कि गोल्ड के बदले 2 लाख रुपए तक के लोन पर छूट मिलना चाहिए। इससे गोल्ड लोन कंपनियों को बड़ी राहत मिल सकती है। गोल्ड लोन पर RBI के नए नियमों की समीक्षा हुई है। उसके बाद RBI के गोल्ड लोन गाइडलाइंस पर वित्त मंत्रालय ने अपने सुझाव दिए हैं।

इसमें 2 लाख से कम के गोल्ड लोन को छूट देने का सुझाव दियी गया है। नई गाइडलाइंस से छोटे लोन वालों को नुकसान न हो इसका ध्यान रखने को कहा गया है। इन गाइडलाइंस 1 जनवरी 2026 से लागू करने का सुझाव दिया गया है। गोल्ड के बदले 2 लाख तक लोन पर छूट का सुझाव दिया गया है। RBI गाइडलाइंस के फीडबैक पर विचार कर रहा है।

Trading ideas : कैपिटल गुड्स और इंफ्रा स्टॉक्स में अच्छा मोमेंटम, कमिंस इंडिया में हासिल हो सकता है 3700 रुपए का टारगेट

क्या हैं RBI का प्रस्ताव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें