Muthoot Finance share : गोल्ड फाइनेंस कंपनियों में रौनक देखने को मिल रह है। छोटे गोल्ड लोन पर राहत की उम्मीद से मुथूट फाइनेंस में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। वित्त मंत्रालय ने RBI को गोल्ड लोन के नियम आसान करने का सुझाव दिया है। आरबीआई ने कहा है कि गोल्ड के बदले 2 लाख रुपए तक के लोन पर छूट मिलना चाहिए। इससे गोल्ड लोन कंपनियों को बड़ी राहत मिल सकती है। गोल्ड लोन पर RBI के नए नियमों की समीक्षा हुई है। उसके बाद RBI के गोल्ड लोन गाइडलाइंस पर वित्त मंत्रालय ने अपने सुझाव दिए हैं।
