Polycab Share Price: पॉलीकैब पर इनकम टैक्स के छापे के बावजूद वैश्विक ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) का इस पर भरोसा बना हुआ है। गोल्डमैन ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। कुछ दिन पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे पर इसके शेयर 20 फीसदी टूट गए थे। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिसंबर 2023 में इसके 50 ठिकानों पर छापे मारा था जिसकी जांच रिपोर्ट पर शेयरों पर दबाव बना। हालांकि फिर कंपनी ने सफाई दी कि इसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से कोई जानकारी नहीं मिली है। इस सफाई पर फटाक से शेयर अगले ही दिन उछल गए और तीन कारोबारी दिनों में यह करीब 12 फीसदी रिकवर हो चुका है। आज की बात करें तो BSE पर यह 3.36 फीसदी की मजबूती के साथ 4339.30 रुपये पर बंद हुआ है।