United Breweries Share Price : फ्लेवर्ड बीयर पीने वालों के लिए अच्छी खबर है। यूनाइटेड ब्रुवरीज ने दो नई फ्लेवर्ड बीयर को लॉन्च किया है। देश में फ्लेवर्ड बीयर का चलन बढ़ रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए कंपनी ने दो नई फ्लेवर्ड बीयर को लॉन्च की है। UBL की नई फ्लेवर्ड बीयर बीयर के नाम हैं किंगफिशर मैंगो बेरी ट्विस्ट (Kingfisher Mango Berry Twist) और किंगफिशर लेमन मसाला (Kingfisher Lemon Masala)। इनको सबसे पहले ये दोनों बीयर दमन और गोवा में लॉन्च की गई हैं। दमन और गोवा के बाद इन दोनों को पूरे देश में लॉन्च किया जाएगा।