Get App

LIC को 25% मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग को लेकर मिली छूट, नियम पालन के लिए अब रहेगा इतना वक्त

कंपनी में फिलहाल सरकार की 96.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। सरकार ने IPO के माध्यम से LIC में 22.13 करोड़ से अधिक शेयर यानी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। LIC मई 2022 में सूचीबद्ध हुई थी। जुलाई 2021 में, सरकार ने नोटिफाई किया था कि सार्वजनिक क्षेत्र की सभी सूचीबद्ध इकाइयों को मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग से छूट दी जाएगी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 22, 2023 पर 11:53 AM
LIC को 25% मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग को लेकर मिली छूट, नियम पालन के लिए अब रहेगा इतना वक्त
सरकार ने इस साल की शुरुआत में मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग से जुड़े नियमों में संशोधन किया था।

सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को 25 प्रतिशत मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग हासिल करने को लेकर 10 साल की एकबारगी छूट दी है। इसका मतलब है कि LIC ऐसा मई 2032 तक कर सकेगी। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC मई 2022 में सूचीबद्ध हुई थी। सरकार ने IPO के माध्यम से LIC में 22.13 करोड़ से अधिक शेयर यानी 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची थी। कंपनी में फिलहाल सरकार की 96.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। LIC ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आर्थिक मामलों के विभाग ने ‘LIC को लिस्टिंग की तारीख से 10 साल के अंदर यानी मई 2032 तक 25 प्रतिशत मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग हासिल करने को लेकर एकबारगी छूट दी है।'

नियम है कि हर लिस्टेड कंपनी में पब्लिक शेयर होल्डिंग कम से कम 25 प्रतिशत होनी चाहिए। नई लिस्ट होने वाली कंपनियों के लिए प्रावधान है कि उन्हें लिस्ट होने के 3 साल के अंदर कम से कम 25 प्रतिशत पब्लिक शेयर होल्डिंग को अचीव करना होगा। वहीं 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक मार्केट कैप वाली लिस्टेड कंपनियों के लिए यह समयावधि 5 साल की है।

सरकार ने इस साल की शुरुआत में नियमों में संशोधन किया था ताकि सार्वजनिक क्षेत्र की सूचीबद्ध कंपनियों और बैंकों को प्राइवेटाइजेशन के बाद भी जरूरत के अनुसार जनहित में 25 प्रतिशत मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियम से छूट मिले। मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियम में छूट इससे पहले केवल सरकार के नियंत्रण वाली कंपनियों के लिए मौजूद थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें