देश में दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराने वाली टेलीकॉम कंपनियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। सरकार की तरफ से कंपनियों के राहत मिलती दिख रही है। सरकार का स्पेक्ट्रम नीलामी करने का विचार है। सरकार टेलीकॉम कंपनियों के लिए रिजर्व 6 GHz स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी। इसके लिए सरकार जल्द ही TRAI से सिफारिशें मांगने वाली है। मेटा, गूगल, अमेजन जैसी कंपनियां इस स्पेक्ट्रम बैंड की मांग कर रही थी। CNBC के EXCLUSIVE सूत्रों से जानकारी मिली कि मेटा, गूगल, अमेजन जैसी कंपनियां इस बैंड को उन्हे देने की मांग कर रही थी। लेकिन इसे सरकार ने अब ठुकरा दिया है।