Get App

Stocks News: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर 5% तक उछले, NHAI से मिला ₹670 करोड़ का रोड प्रोजेक्ट

GPT Infraprojects Shares: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर मंगलवार 23 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत तक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि उसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से 670 करोड़ रुपये का रोड प्रोजेक्ट मिला है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 10:15 AM
Stocks News: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर 5% तक उछले, NHAI से मिला ₹670 करोड़ का रोड प्रोजेक्ट
GPT Infraprojects Shares: पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में 9 प्रतिशत की गिरावट आई है

GPT Infraprojects Shares: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर मंगलवार 23 दिसंबर को शुरुआती कारोबार में 5 प्रतिशत तक उछल गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी इस खबर के बाद आई कि उसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) से 670 करोड़ रुपये का रोड प्रोजेक्ट मिला है। इस नए ऑर्डर से कंपनी की हाईवे सेगमेंट की ऑर्डर बुक और मजबूत हुई है।

GPT इंफ्राप्रोजेक्ट्स ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया कि यह ऑर्डर उसे और ISCPPL के कंसोर्टियम को मिला है। बोली GPT-ISCPPL (Consortium) के नाम से जमा की गई थी। प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान के जोधपुर शहर में महामंदिर से अखालिया चौराहा तक चार लेन का एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा।

हाइब्रिड एन्युटी मॉडल पर होगा काम

GPT Infraprojects ने साफ किया है कि यह प्रोजेक्ट हाइब्रिड एन्युटी मॉडल (HAM) के तहत किया जाएगा। पूरे कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू 670 करोड़ रुपये है। HAM मॉडल में सरकार और निजी कंपनी दोनों की हिस्सेदारी होती है, जिससे प्रोजेक्ट का फाइनेंशियल रिस्क संतुलित रहता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें