Top 4 Intraday Stocks: मजबूत शुरुआत के बाद बाजार फिसला। ऊपरी स्तरों से निफ्टी 200 प्वाइंट से ज्यादा गिरकर 23200 के नीचे आया। बैंक निफ्टी में करीब 500 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली ज्यादा देखने को मिली। INDIA VIX में 3% का उछाल नजर आया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए शिल्पा राउत ने ग्रैन्यूल्स इंडिया पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश पालवीय ने वेदांता पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा शिवांगी सरडा ने चार्ट के चमत्कार के लिए मारुति सुजुकी पर दांव लगाया। जबकि नरेंद्र सोलंकी ने एपीएल अपोलो ट्यूब्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-