Gravita India Share Price: 27 मार्च को ग्रैविटा इंडिया के शेयरों में 13 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला। लेकिन बाद में यह तेी 7 प्रतिशत पर सिमट गई। दरअसल कोटक सिक्योरिटीज ने ग्रैविटा इंडिया स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। साथ ही 1200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह बीएसई पर शेयर के 27 मार्च को बंद भाव से 20.6 प्रतिशत अधिक है। इस अपडेट के बाद ग्रैविटा इंडिया के शेयर में तेजी देखी गई। शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 966.05 रुपये पर खुला।