Get App

Gravita India Share: 4 दिन में 26% चढ़ा; अभी और 20% उछलने की उम्मीद

Gravita India Share Price: दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 66.48 प्रतिशत और पब्लिक की हिस्सेदारी 32.07 प्रतिशत थी। 21 मार्च से लेकर 26 मार्च के क्लोजिंग प्राइस तक यानि कि पिछले 3 कारोबारी सत्रों में Gravita India शेयर 17 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुका है। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 599.03 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 50.46 करोड़ रुपये रहा था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 27, 2024 पर 4:21 PM
Gravita India Share: 4 दिन में 26% चढ़ा; अभी और 20% उछलने की उम्मीद
Gravita India कंपनी का मार्केट कैप BSE पर 7000 करोड़ रुपये के पार चला गया है।

Gravita India Share Price: 27 मार्च को ग्रैविटा इंडिया के शेयरों में 13 प्रतिशत तक का उछाल देखने को मिला। लेकिन बाद में यह तेी 7 प्रतिशत पर सिमट गई। दरअसल कोटक सिक्योरिटीज ने ग्रैविटा इंडिया स्टॉक पर 'बाय' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। साथ ही 1200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह बीएसई पर शेयर के 27 मार्च को बंद भाव से 20.6 प्रतिशत अधिक है। इस अपडेट के बाद ग्रैविटा इंडिया के शेयर में तेजी देखी गई। शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 966.05 रुपये पर खुला।

तुरंत ही इसने पिछले बंद भाव से 13 प्रतिशत तक की तेजी देखी और 1045.35 रुपये के हाई तक चला गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ 994.60 रुपये पर सेटल हुआ। 4 कारोबारी सत्रों में Gravita India शेयर 26 प्रतिशत चढ़ा है।

Gravita India का मार्केट कैप बीएसई पर 7000 करोड़ रुपये के पार चला गया है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,167.05 रुपये और निचला स्तर 453 रुपये है। शेयर ने पिछले एक साल में करीब 100 प्रतिशत की तेजी देखी है। कंपनी ने हाल ही में शेयर बाजारों को बताया है कि उसका बोर्ड 31 मार्च 2024 को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के वित्तीय नतीजों को मंजूरी देने के लिए मीटिंग करेगा।

ब्रोकरेज का अनुमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें