Stock Market News: करीब 164 साल पुरानी दिग्गज इंजीनियरिंग कंपनी ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) के शेयर आज कमजोर मार्केट में भी ढह गए हैं। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex आज आधे फीसदी से अधिक मजबूत है लेकिन ग्रीव्स कॉटन के शेयर करीब 11 फीसदी टूट गए। शेयरों में यह गिरावट नियमों के उल्लंघन पर सरकार के कड़े रुझान के चलते है। सरकार ने कंपनी को ब्याज के साथ सब्सिडी लौटाने को कहा है। इसके चलते ग्रीव्स कॉटन के शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 11.05 फीसदी फिसलकर 132.05 रुपये तक आ गए थे। हालांकि भाव में थोड़ी रिकवरी हुई है और दिन के आखिरी में यह 10.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 133.10 रुपये (Greaves Cotton Share Price) पर बंद हुए हैं।