Get App

RBI के बूस्टर डोज से बाजार में हरियाली, मानस जायसवाल से जानिये कहां करें खरीदारी

मानस जायसवाल ने कहा कि गिरावट में खरीदारी करके मुनाफा कमाने की रणनीति अपनानी चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड May 05, 2021 पर 4:49 PM
RBI के बूस्टर डोज से बाजार में हरियाली, मानस जायसवाल से जानिये कहां करें खरीदारी

RBI के बूस्टर डोज से बाजार में हरियाली दिख रही है। कल की वीकली एक्सपायरी से पहले आज का दिन बेहद अहम है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों से समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स कल के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। इस शो में आज के EXPERT manasjaiswal.com के मानस जायसवाल हैं। मानस INDEX पर स्ट्रैटेजी के साथ अपनी TOP CALLS भी शेयर करेंगे। इसके साथ ही इस शो में आपके लिए एक सस्ता ऑप्शन भी बताया जायेगा।

वायदा बाजार के आज LONGS रोल्स वाले शेयर

Lupin

Alkem

AArti

ONGC

वायदा बाजार के आज Shorts रोल्स वाले शेयर

M&M

SBI Life

सब समाचार

+ और भी पढ़ें