RBI के बूस्टर डोज से बाजार में हरियाली दिख रही है। कल की वीकली एक्सपायरी से पहले आज का दिन बेहद अहम है। ऐसे में हम ऑप्शन के आंकड़ों से समझने की कोशिश करेंगे कि राइटर्स कल के लिए कौन सी रेंज देख रहे हैं। इस शो में आज के EXPERT manasjaiswal.com के मानस जायसवाल हैं। मानस INDEX पर स्ट्रैटेजी के साथ अपनी TOP CALLS भी शेयर करेंगे। इसके साथ ही इस शो में आपके लिए एक सस्ता ऑप्शन भी बताया जायेगा।