वाडिया समूह (Wadia Group) की कंपनी बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (Bombay Burmah Trading Corporation) के शेयर बुधवार 3 मई को दिन के कारोबार में 7.35 प्रतिशत गिरकर 963.70 रुपये पर आ गए। बॉम्बे बर्मा के शेयरों में यह गिरावट ऐसे समय में है, जब ग्रुप की एक कंपनी गोफर्स्ट (GoFirst) ने खुद के दिवालिया समाधान प्रक्रिया के लिए एनसीएलटी में याचिका दाखिल की है। इससे पहले बीते 28 मार्च से 1 मई के दौरान इसके शेयरों में करीब 36 फीसदी की तेजी आई थी। बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ने 2 मई की देर रात दाखिल एक नियामकीय फाइलिंग में बताया कि गोफर्स्ट में इसकी 32.61 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी है।