Get App

जमीन पर खड़ी GoFirst ने बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग के शेयरों को 7% गिराया, वाडिया ग्रुप के बाकी शेयर भी लाल निशान में

वाडिया समूह की कंपनी बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (Bombay Burmah Trading Corporation) के शेयर बुधवार 3 मई को दिन के कारोबार में 7.35 प्रतिशत गिरकर 963.70 रुपये पर आ गए। बॉम्बे बर्मा के शेयरों में यह गिरावट ऐसे समय में है, जब ग्रुप की एक कंपनी गोफर्स्ट (GoFirst) ने खुद के दिवालिया समाधान प्रक्रिया के लिए याचिका दाखिल की है

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 03, 2023 पर 3:01 PM
जमीन पर खड़ी GoFirst ने बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग के शेयरों को 7% गिराया, वाडिया ग्रुप के बाकी शेयर भी लाल निशान में
बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग ने बताया कि गोफर्स्ट में इसकी 32.61 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी है

वाडिया समूह (Wadia Group) की कंपनी बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (Bombay Burmah Trading Corporation) के शेयर बुधवार 3 मई को दिन के कारोबार में 7.35 प्रतिशत गिरकर 963.70 रुपये पर आ गए। बॉम्बे बर्मा के शेयरों में यह गिरावट ऐसे समय में है, जब ग्रुप की एक कंपनी गोफर्स्ट (GoFirst) ने खुद के दिवालिया समाधान प्रक्रिया के लिए एनसीएलटी में याचिका दाखिल की है। इससे पहले बीते 28 मार्च से 1 मई के दौरान इसके शेयरों में करीब 36 फीसदी की तेजी आई थी। बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ने 2 मई की देर रात दाखिल एक नियामकीय फाइलिंग में बताया कि गोफर्स्ट में इसकी 32.61 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी है।

कंपनी ने फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2023 के फाइनेशिंयल स्टेटमेंट पर गोफर्स्ट के मामले के असर का का मूल्यांकन किया जाएगा और उचित समय पर रिपोर्ट दी जाएगी।

वाडिया ग्रुप की बाकी कंपनियां के शेयर भी बुधवार को लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। बॉम्बे डाइंग 1.69 फीसदी गिरकर 90.15 रुपये, नेशनल पेरोक्साइड 0.81 प्रतिशत गिरकर 1,382 रुपये, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर मामूली गिरावट के साथ 4,530 रुपये पर शुरुआती कारोबार में ट्रेड कर कर रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें