वीकली आधार पर बाजार लगातार 2 हफ्ते हल्की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। ऐसे में बाजार की आगे की चाल और Kotak Pioneer Fund की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए कोटक महिंद्रा एएमसी (Kotak Mahindra AMC) के फंड मैनेजर हरीश बिहानी (Harish Bihani) ने कहा कि कुछ महीनों से बाजार में अनिश्चितता थी। बजट में कंजम्पशन पर फोकस किया गया। ग्रोथ और फिस्कल स्टेबिलिटी पर भी सरकार का फोकस है। तीसरी तिमाही के रिजल्ट बेहतर आ रहे हैं। आगे चौथी तिमाही से उम्मीदें और बेहतर रहने की उम्मीद है। 1 साल बाजार में धीरे-धीरे सुधार होगा हालांकि ट्रंप टैरिफ वॉर को लेकर स्पष्टता जरूरी है। करेंसी और डॉलर पर नजर रहेगी। कई मुद्दों के लेकर स्पष्टता से स्टेबिलिटी नजर आ रही है।
