Get App

6 महीने में 11 लाख ने छोड़ दी Groww और Zerodha, बाकी ब्रोकर्स का ये है हाल

अमेरिकी टैरिफ, सेबी की सख्ती और जियोपॉलिटिकल टेंशन ने मिलकर ऐसा कॉकटेल बनाया कि खुदरा निवेशक तेजी से स्टॉक मार्केट छोड़ रहे हैं। देश के चार सबसे बड़े ब्रोकर्स को इसका करारा झटका लगा और इस साल की पहली छमाही में ग्रो (Groww), जीरोधा (Zerodha), एंजेल वन (Angel One), और अपस्टॉक्स (Upstox) ने करीब 20 लाख एक्टिव इंवेस्टर्स गंवा दिए

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 12:17 PM
6 महीने में 11 लाख ने छोड़ दी Groww और Zerodha, बाकी ब्रोकर्स का ये है हाल
इस साल के शुरुआती दो महीने की गिरावट के बाद लगातार चार महीने घरेलू मार्केट में तेजी का रुझान रहा और निफ्टी 50 पॉजिटिव रहा। हालांकि इसके बावजूद इस साल 2025 के पहले छह महीने में देश के चार सबसे बड़े ब्रोकर्स ने करीब 20 लाख एक्टिव इंवेस्टर्स गंवा दिए।

इस साल के शुरुआती दो महीने की गिरावट के बाद लगातार चार महीने घरेलू मार्केट में तेजी का रुझान रहा और निफ्टी 50 पॉजिटिव रहा। हालांकि इसके बावजूद इस साल 2025 के पहले छह महीने में देश के चार सबसे बड़े ब्रोकर्स ने करीब 20 लाख एक्टिव इंवेस्टर्स गंवा दिए। एनएसई पर मौजूद आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। इस गिरावट की मुख्य वजह पिछले दो तिमाहियों से फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग में निवेशकों का घटता रुझान है। बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पिछले साल मार्जिन की सख्ती और वीकली एक्सपायरी को सीमित करने के फैसले ने एफएंडओ सेगमेंट को करारा शॉक दिया।

किस ब्रोकरेज फर्म को कितना झटका?

इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में एक्टिव इंवेस्टर्स के हिसाब से देश के चार सबसे बड़े ब्रोकरेजेज ग्रो (Groww), जीरोधा (Zerodha), एंजेल वन (Angel One), और अपस्टॉक्स (Upstox) ने करीब 20 लाख एक्टिव इंवेस्टर्स गंवाए। इसमें से करीब 6 लाख तो ब्रोकरेजेज फर्म सिर्फ एक ही महीने जून में गंवाए। खास बात ये है कि इन ब्रोकरेज फर्मों ने पिछले साल 2024 में करीब एक करोड़ नए एक्टिव इंवेस्टर्स जोड़े थे। इस साल जनवरी से लेकर जून 2025 तक ग्रो ने करीब 6 लाख, जीरोधा ने 5.5 लाख, एंजेल वन ने 4.5 लाख और अपस्टॉक्स ने 3 लाख एक्टिव इंवेस्टर्स गंवाए। ग्रो और जीरोधा के छह महीने में करीब 11.5 लाख एक्टिव इंवेस्टर्स कम हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें