इस साल के शुरुआती दो महीने की गिरावट के बाद लगातार चार महीने घरेलू मार्केट में तेजी का रुझान रहा और निफ्टी 50 पॉजिटिव रहा। हालांकि इसके बावजूद इस साल 2025 के पहले छह महीने में देश के चार सबसे बड़े ब्रोकर्स ने करीब 20 लाख एक्टिव इंवेस्टर्स गंवा दिए। एनएसई पर मौजूद आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है। इस गिरावट की मुख्य वजह पिछले दो तिमाहियों से फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग में निवेशकों का घटता रुझान है। बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पिछले साल मार्जिन की सख्ती और वीकली एक्सपायरी को सीमित करने के फैसले ने एफएंडओ सेगमेंट को करारा शॉक दिया।