Get App

GST 2.0: छोटी गाड़ियों पर टैक्स घटने से किन ऑटो स्टॉक्स में आएगी सबसे ज्यादा तेजी?

छोटी कारों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी हो जाने से ग्राहकों की दिलचस्पी मारुति स्विफ्ट, ह्यूंडई आई20, टाटा पंच जैसी गाड़ियों में बढ़ सकती है। लेकिन, ज्यादा फायदा SUV को होगा। अभी एसयूवी पर 28 फीसदी जीएसटी और 22 फीसदी सेस लगता है। इससे कुल टैक्स बढ़कर 50 फीसदी तक पहुंच जाता है। अब एसयूवी जैसी बड़ी गाड़ियों पर 40 फीसदी का टैक्स लगेगा

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 7:17 PM
GST 2.0: छोटी गाड़ियों पर टैक्स घटने से किन ऑटो स्टॉक्स में आएगी सबसे ज्यादा तेजी?
छोटी कारों और कम पावर वाली मोटरसाइकिल पर अब 28 की जगह 18 फीसदी जीएसटी लगेगा।

इस फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत ऑटो कंपनियों के लिए अच्छी नहीं रही। पहले चार महीनों में पैसेंजर व्हीकर्स की सेल्स 1.1 फीसदी कमी रही। दरअसल, ऑटो इंडस्ट्री कमजोर डिमांड की वजह से दबाव में है। ऐसे में छोटी गाड़ियों (कार और बाइक्स) पर जीएसटी घटने से इस इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। छोटी कारों और कम पावर वाली मोटरसाइकिल पर अब 28 की जगह 18 फीसदी जीएसटी लगेगा। यह बदलाव 22 सितंबर से लागू हो जाएगा। त्योहारी सीजन में टैक्स में इस कमी से गाड़ी खरीदने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ने की उम्मीद है।

मारुति स्विफ्ट, ह्यूंडई आई20, टाटा पंच जैसी गाड़ियों की बिक्री बढ़ेगी

छोटी कारों पर जीएसटी 28 फीसदी से घटकर 18 फीसदी हो जाने से ग्राहकों की दिलचस्पी मारुति स्विफ्ट, ह्यूंडई आई20, टाटा पंच जैसी गाड़ियों में बढ़ सकती है। लेकिन, ज्यादा फायदा SUV को होगा। अभी एसयूवी पर 28 फीसदी जीएसटी और 22 फीसदी सेस लगता है। इससे कुल टैक्स बढ़कर 50 फीसदी तक पहुंच जाता है। अब एसयूवी जैसी बड़ी गाड़ियों पर 40 फीसदी का टैक्स लगेगा। इसका मतलब है कि अब एसयूवी खरीदने पर 50 फीसदी की जगह 40 फीसदी टैक्स चुकाना होगा। पहले से ही लोग कार से ज्यादा दिलचस्पी एसयूवी खरीदने में दिखा रहे हैं।

350 से ज्यादा पावर वाले बाइक्स महंगी हो जाएंगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें