इस फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत ऑटो कंपनियों के लिए अच्छी नहीं रही। पहले चार महीनों में पैसेंजर व्हीकर्स की सेल्स 1.1 फीसदी कमी रही। दरअसल, ऑटो इंडस्ट्री कमजोर डिमांड की वजह से दबाव में है। ऐसे में छोटी गाड़ियों (कार और बाइक्स) पर जीएसटी घटने से इस इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। छोटी कारों और कम पावर वाली मोटरसाइकिल पर अब 28 की जगह 18 फीसदी जीएसटी लगेगा। यह बदलाव 22 सितंबर से लागू हो जाएगा। त्योहारी सीजन में टैक्स में इस कमी से गाड़ी खरीदने में लोगों की दिलचस्पी बढ़ने की उम्मीद है।