Get App

GST Slabs: जीएसटी रेट में कटौती का काउंटडाउन शुरू, इन स्टॉक्स में निवेश का गोल्डेन चांस

GST Rate Cut Effect: पीएम मोदी ने देश की आजादी के 79वीं वर्षगांठ पर लाल किला से ऐलान किया कि इस साल दिवाली तक जीएसटी रिफॉर्म पेश किया जाएगा ताकि आम लोगों और छोटे कारोबारियों पर टैक्स का बोझ हल्का हो। इस ऐलान ने मार्केट में काफी जोश भर दिया। जानिए कि ब्रोकरेजेज का इसे लेकर क्या कहना है और किन स्टॉक्स में अच्छा मौका है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 11:32 AM
GST Slabs: जीएसटी रेट में कटौती का काउंटडाउन शुरू, इन स्टॉक्स में निवेश का गोल्डेन चांस
GST Rate Cut Effect: ब्रोकरेजेज फर्मों ने कुछ सेक्टर और स्टॉक्स भी सुझाए हैं, जिनमें पीएम मोदी के ऐलान का अच्छा फायदा उठाया जा सकता है।

GST Rate Cut Effect: इस साल दिवाली तक जीएसटी में बड़े बदलाव की तैयारी है। इसका ऐलान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला की प्रचार से देश की आजादी के 79वीं वर्षगांठ पर किया। इस ऐलान ने घरेलू स्टॉक मार्केट में जोश भर दिया और इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) करीब डेढ़ फीसदी तक उछल गए। ऐलान पर एनालिस्ट्स भी बुलिश हैं। ब्रोकरेजेज फर्मों ने कुछ सेक्टर और स्टॉक्स भी सुझाए हैं, जिनमें पीएम मोदी के ऐलान का अच्छा फायदा उठाया जा सकता है।

Jefferies

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का मानना है कि जीएसटी की दरें इस साल की चौथी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में सरल हो सकती हैं। जेफरीज का मानना है कि सीमेंट, दोपहिया और एसी पर जीएसटी की दर 28% से घटाकर 18% पर लाई जा सकती है। इसके अलावा बीमा, हाइब्रिड कार, प्रोसेस्ड फूड, कपड़े, जूते-चप्पल इत्यादि पर भी जीएसटी की दरों में कटौती हो सकती है। जेफरीज का यह भी कहना है कि पैसेंजर कारों पर भी दरों में कटौती हो सकती है।

Citi

ब्रोकरेज फर्म सिटी को उम्मीद है कि दवाओं, प्रोसेस्ड फूड्स, नॉन-अल्कोहलिक बेवरेजेज यानी सॉफ्ट ड्रिंक्स, कुछ प्रकार के कपड़े, एसी-फ्रिज जैसे व्हाइट गुड्स, बीमा और सीमेंट से जुड़ी कंपनियों को जीएसटी से जुड़े ऐलान का फायदा मिल सकता है। ब्रोकरेज फर्म का कैलकुलेशन है कि आम लोगों के लिए किए गए ऐलान जैसे कि जीएसटी में बदलाव, इनकम टैक्स की दरों में कटौती और ब्याज दरें कम होने से जो राहत मिलेगी, वह वित्त वर्ष 2026 में जीडीपी का लगभग 0.7% से 0.8% हो सकता है। सिटी का मानना है कि फेस्टिव डिमांड बढ़ेगी और वित्त वर्ष 2027 में कंपनियों की कमाई बढ़ सकती है जिसका निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें