Get App

HAL Stocks: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स जल्द बनेगी 'महारत्न कंपनी', क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी मोटी कमाई?

HAL के शेयरों ने निवेशकों को मालामाल किया है। यह बीते एक साल में 116 फीसदी चढ़ा है। बीते 5 साल में इस स्टॉक ने 1,045 फीसदी रिटर्न दिया है। 20 सितंबर, 2019 को इस स्टॉक का प्राइस 378 रुपये था। महारत्न का दर्जा मिलने के बाद इस शेयर को पंख लग सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 20, 2024 पर 11:09 AM
HAL Stocks: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स जल्द बनेगी 'महारत्न कंपनी', क्या अभी इनवेस्ट करने पर होगी मोटी कमाई?
20 सितंबर को मार्केट खुलने के बाद इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली। 10:38 बजे इसका प्राइस एनएसई पर 2.12 फीसदी की तेजी के साथ 4,321 रुपये पर चल रहा था।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) को सरकार 'महारत्न' का दर्जा दे सकती है। सरकार उन कंपनियों को महारत्न का दर्जा देती है, जिनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होती है। एचएएल कई तरह के एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर बनाती है। यह कंपनी इंडिया के डिफेंस के लिहाज से बहुत अहम है। यह सेना के लिए लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर बनाने वाली अकेली कंपनी है। इसके प्रोडक्ट्स में तेजस लाइट कंबैट एयरक्रॉफ्ट, हॉक एडवान्स्ड डेट ट्रेनर, डोर्नियर डीओ-228 मल्टी-पर्पस लाइट ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, एसयू-30 एमकेआई जैसे विमान शामिल हैं।

5 साल में 1045 फीसदी रिटर्न

HAL का शेयर बीते एक साल में 116 फीसदी चढ़ा है। 20 सितंबर को मार्केट खुलने के बाद इस स्टॉक में तेजी देखने को मिली। 10:38 बजे इसका प्राइस एनएसई पर 2.12 फीसदी की तेजी के साथ 4,321 रुपये पर चल रहा था। बीते 5 साल में इस स्टॉक ने 1,045 फीसदी रिटर्न दिया है। 20 सितंबर, 2019 को इस स्टॉक का प्राइस 378 रुपये था। मई 2020 में इस स्टॉक का प्राइस गिरकर 267 रुपये पर आ गया था। उसके बाद से इस स्टॉक ने शानदार तेजी दिखाई है। इसमें सरकार की पॉलिसी का बड़ा हाथ रहा है। सरकार डिफेंस इक्विपमेंट का उत्पादन आयात के बजाय देश में करने पर जोर दे रही है। इसका फायदा एचएएल को मिल रहा है।

कंपनी की ऑर्डरबुक 1 लाख करोड़ से ज्यादा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें