हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) को सरकार 'महारत्न' का दर्जा दे सकती है। सरकार उन कंपनियों को महारत्न का दर्जा देती है, जिनके शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होती है। एचएएल कई तरह के एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर बनाती है। यह कंपनी इंडिया के डिफेंस के लिहाज से बहुत अहम है। यह सेना के लिए लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर बनाने वाली अकेली कंपनी है। इसके प्रोडक्ट्स में तेजस लाइट कंबैट एयरक्रॉफ्ट, हॉक एडवान्स्ड डेट ट्रेनर, डोर्नियर डीओ-228 मल्टी-पर्पस लाइट ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, एसयू-30 एमकेआई जैसे विमान शामिल हैं।