Defence Stocks: वित्त वर्ष 2023-24 के स्टॉक मार्केट का कारोबार समाप्त हो चुका है। इस कारोबारी वित्त वर्ष में सबसे बेहतर परफॉर्म करने वाले इंडेक्स में निफ्टी इंडिया डिफेंस भी शामिल रहा। सरकार की आत्मनिर्भरता की मुहिम ने इस सेक्टर का जोश हाई कर दिया और यह इंडेक्स पूरे वित्त वर्ष में 119 फीसदी उछल गया। इंडेक्स के 15 शेयरों में आधे से अधिक शेयर तो मल्टीबैगर साबित हुए और पांच शेयर तो सरकारी कंपनियों के रहे। सबसे बेहतर परफॉर्म भी एक सरकारी कंपनी ने ही किया। कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयर 280 फीसदी से अधिक उछल गए यानी कि इसने निवेशकों की पूंजी तीन गुना से अधिक बढ़ा दी।