Stock Markets: भारतीय शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी दिखाई है, जिससे निवेशकों के बीच यह उम्मीद जगी है कि शायद बाजार ने शॉर्ट-टर्म बॉटम बना लिया है। ग्लोबल ट्रेड से जुड़े तनावों में राहत और मजबूत विदेशी संकेतों के चलते मंगलवार 15 अप्रैल को सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स मंगलवार को 1,577 अंक यानी 2.1% की तेजी के साथ 76,734.89 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 500 अंकों की छलांग लगाकर 23,328.55 के स्तर पर पहुंच गया।