Get App

क्या निफ्टी ने बना लिया है शॉर्ट-टर्म बॉटम? दो दिनों में 4% उछला इंडेक्स, लेकिन 23800 बना हुआ है बड़ा खतरा

Stock Markets: भारतीय शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी दिखाई है, जिससे निवेशकों के बीच यह उम्मीद जगी है कि शायद बाजार ने शॉर्ट-टर्म बॉटम बना लिया है। ग्लोबल ट्रेड से जुड़े तनावों में राहत और मजबूत विदेशी संकेतों के चलते मंगलवार 15 अप्रैल को सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स मंगलवार को 1,577 अंक यानी 2.1% की तेजी के साथ 76,734.89 पर बंद हुआ

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 6:53 PM
क्या निफ्टी ने बना लिया है शॉर्ट-टर्म बॉटम? दो दिनों में 4% उछला इंडेक्स, लेकिन 23800 बना हुआ है बड़ा खतरा
Stock Markets: शेयर बाजार की हालिया तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह रही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ पर नरम रुख

Stock Markets: भारतीय शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी दिखाई है, जिससे निवेशकों के बीच यह उम्मीद जगी है कि शायद बाजार ने शॉर्ट-टर्म बॉटम बना लिया है। ग्लोबल ट्रेड से जुड़े तनावों में राहत और मजबूत विदेशी संकेतों के चलते मंगलवार 15 अप्रैल को सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स मंगलवार को 1,577 अंक यानी 2.1% की तेजी के साथ 76,734.89 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 500 अंकों की छलांग लगाकर 23,328.55 के स्तर पर पहुंच गया।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 1,750 अंकों की तेजी के साथ 76,907.63 तक पहुंच गया था। वहीं निफ्टी 23,368.35 का इंट्रा-डे हाई छूकर लौटा। यह तेजी लगभग उन सभी नुकसानों की भरपाई करती दिखी, जो 2 अप्रैल को अमेरिकी टैरिफ के ऐलान के बाद मार्केट में आई भारी गिरावट के कारण हुए थे

इस तेजी के पीछे सबसे बड़ी वजह रही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ पर नरम रुख। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स पर लगे भारी टैरिफ में अस्थायी राहत का ऐलान किया और ऑटोमोबाइल सेक्टर पर ड्यूटी कम करने के संकेत दिए। इससे ग्लोबल लेवल पर निवेशकों का सेंटीमेंट बेहतर हुआ और भारतीय बाजार ने उसका लाभ उठाया।

तेजी का असर केवल लार्ज कैप तक सीमित नहीं रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मजबूती देखी गई और सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें