Khiladi No. 1- वीकली एक्सपायरी के दिन मिडकैप इंडेक्स में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स मजबूती के साथ काम करता हुआ नजर आया है। सुबह 11 बजे तक बीएसई में करीब 1900 शेयर तेजी में काम करते हुए नजर आये। वहीं करीब 1300 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। कुल मिलाकर ब्रॉडर मार्केट के अंदर खरीदारी नजर आई। लेकिन फ्रंटलाइन इंडेक्स दबाव में काम करते नजर आये। सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी नंबर 1 में हफ्ते के चौथे दिन Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत, Market Expert राजन शाह और Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत के बीच मुकाबला हो रहा है। जानते हैं किन स्टॉक्स पर आज इन्होंने दांव खेला है-