Get App

दो एक्सपर्ट्स ने 3 दिनों में कमाये 6% से ज्यादा रिटर्न, आज किन स्टॉक्स में होगी कमाई

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने आज Havells के शेयर में खरीदारी करने को कहा है। उनका कहना है कि इसमें 1225 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। लेकिन इसमें 1130 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए। तीसरे दिन इनका टॉप ट्रेड Indiabulls Housing Finance रहा जिसने 1% का रिटर्न दिया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 15, 2022 पर 12:36 PM
दो एक्सपर्ट्स ने 3 दिनों में कमाये 6% से ज्यादा रिटर्न, आज किन स्टॉक्स में होगी कमाई
तीसरे दिन की समाप्ति पर PRASHANT SAWANT के सुझाये स्टॉक्स ने 7% का रिटर्न दिया जबकि SHILPA ROUT के सुझाये स्टॉक्स ने 6% का रिटर्न दिया

Khiladi No. 1- वीकली एक्सपायरी के दिन मिडकैप इंडेक्स में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स मजबूती के साथ काम करता हुआ नजर आया है। सुबह 11 बजे तक बीएसई में करीब 1900 शेयर तेजी में काम करते हुए नजर आये। वहीं करीब 1300 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। कुल मिलाकर ब्रॉडर मार्केट के अंदर खरीदारी नजर आई। लेकिन फ्रंटलाइन इंडेक्स दबाव में काम करते नजर आये। सीएनबीसी-आवाज़ के शेयर बाजार के सबसे बड़े खेल खिलाड़ी नंबर 1 में हफ्ते के चौथे दिन Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत, Market Expert राजन शाह और Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत के बीच मुकाबला हो रहा है। जानते हैं किन स्टॉक्स पर आज इन्होंने दांव खेला है-

KHILADI TOP TRADES

तीसरे दिन PRASHANT SAWANT का टॉप ट्रेड Indiabulls Housing Finance रहा इसने 1% का रिटर्न दिया

तीसरे दिन SHILPA ROUT का टॉप ट्रेड Balkrishna Industries रहा जिसने 1% का रिटर्न दिया

तीसरे दिन RAJAN SHAH का टॉप ट्रेड AB Fashion & Retail रहा जिसने 1% का रिटर्न दिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें