Get App

HCL Tech Block Deal: आईटी कंपनी के 1.24 करोड़ शेयरों की बिक्री, कीमत पर क्या असर

HCL Tech भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। शेयर लाल निशान में हैं। शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 1470.30 रुपये पर खुला। लेकिन इसके बाद तुरंत यह पिछले बंद भाव से करीब 1 प्रतिशत टूटकर 1445.45 रुपये के लो तक गया। वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर फ्लैट रहकर 3,986 करोड़ रुपये दर्ज किया गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jun 28, 2024 पर 4:18 PM
HCL Tech Block Deal: आईटी कंपनी के 1.24 करोड़ शेयरों की बिक्री, कीमत पर क्या असर
हाल ही में Macquarie ने HCL Tech के शेयर की रेटिंग को अपग्रेड करके 'आउटपरफॉर्म' कर दिया है।

HCL Technologies Share Price: 28 जून को ब्लॉक डील में आईटी कंपनी HCL टेक्नोलोजिज के 1.24 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई है। यह कंपनी की 0.45 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। कुल ट्रांजेक्शन 1,788.3 करोड़ रुपये का रहा। अभी सेलर और बायर की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। CNBC TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रांजेक्शन 1,440.5 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुआ।

HCL Tech के शेयर लाल निशान में हैं। शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 1470.30 रुपये पर खुला। लेकिन इसके बाद तुरंत यह पिछले बंद भाव से करीब 1 प्रतिशत टूटकर 1441.70 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर लगभग फ्लैट रहकर हरे निशान में 1459.60 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप करीब 4 लाख करोड़ रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,696.50 रुपये और निचला स्तर 1,087.75 रुपये है।

Macquarie ने अपग्रेड की रेटिंग

हाल ही में Macquarie ने HCL Tech के शेयर की रेटिंग को अपग्रेड करके 'आउटपरफॉर्म' कर दिया है। टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,800 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह 28 जून को बीएसई पर शेयर के बंद भाव से लगभग 23 प्रतिशत ज्यादा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें