HCL Technologies Share Price: 28 जून को ब्लॉक डील में आईटी कंपनी HCL टेक्नोलोजिज के 1.24 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई है। यह कंपनी की 0.45 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। कुल ट्रांजेक्शन 1,788.3 करोड़ रुपये का रहा। अभी सेलर और बायर की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं। CNBC TV18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रांजेक्शन 1,440.5 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुआ।
