HDFC Bank Q2 Result: प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक के जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही नतीजे शनिवार, 19 अक्टूबर 2024 को सामने आएंगे। बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि उसका बोर्ड 19 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही नतीजों और छमाही नतीजों पर चर्चा और मंजूरी के लिए मीटिंग करेगा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक ने यह भी कहा है कि सेबी के नियमों के अनुसार, बैंक की सिक्योरिटीज में सौदेबाजी के लिए ट्रेडिंग विंडो डेजिग्नेटेड एंप्लॉयीज, डायरेक्टर्स आदि के लिए मंगलवार, 24 सितंबर 2024 से लेकर सोमवार, 21 अक्टूबर 2024 (दोनों डेट शामिल) तक बंद रहेगी।