Get App

HDFC Bank पहली बार बांट रहा बोनस शेयर, लेकिन मौके का फायदा उठाने का आज आखिरी मौका

HDFC Bank Bonus Issue: प्राइवेट सेक्टर में देश के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक पहली बार बोनस में शेयर बांटने जा रहा है। एक छुट्टी के चलते इस बोनस इश्यू की प्रभावी रिकॉर्ड डेट एक दिन पहले खिसक गई है और अब अगर बोनस इश्यू का फायदा उठाने चाहते हैं तो आज इसके शेयरों को खरीदने का आखिरी मौका है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 2:12 PM
HDFC Bank पहली बार बांट रहा बोनस शेयर, लेकिन मौके का फायदा उठाने का आज आखिरी मौका
HDFC Bank Shares: एचडीएफसी बैंक ने पहली बार शेयरहोल्डर्स को बोनस इश्यू का तोहफा देने का ऐलान किया है। शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर एक शेयर बोनस में मिलेगा।

HDFC Bank Shares: एचडीएफसी बैंक ने पहली बार शेयरहोल्डर्स को बोनस इश्यू का तोहफा देने का ऐलान किया है। शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर एक शेयर बोनस में मिलेगा। इसकी रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त फिक्स की गई है। हालांकि 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर स्टॉक मार्केट में कारोबार नहीं होगा जिसके चलते रिकॉर्ड डेट अब 26 अगस्त है। इसका मतलब हुआ कि इस बोनस इश्यू के ऐलान का फायदा उठाने के लिए शेयरों की खरीदारी का आज आखिरी मौका है। इसके शेयरों की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 0.34% की बढ़त के साथ ₹1971.40 के भाव पर है। वहीं इंट्रा-डे में यह 0.65% उछलकर ₹1977.55 तक पहुंचा था।

ओवरऑल मार्केट की बात करें तो आज खरीदारी का रुझान है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज सेंसेक्स (Senex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में करीब आधे फीसदी की तेजी आई है। वहीं बैंकिंग शेयरों के इंडेक्सेज निफ्टी बैंक, निफ्टी प्राइवेट बैंक और निफ्टी पीएसयू बैंक में हल्की तेजी है।

डीमैट खाते में कब तक आएगा बोनस शेयर?

3 अगस्त को एचडीएफसी बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया था कि बोर्ड ने 1:1 के रेश्यो में यानी एक शेयर की होल्डिंग एक शेयर बोनस में देने की रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त 2025 तय की है। बोर्ड ने बोनस इश्यू के प्रस्ताव को 19 जुलाई को मंजूरी दी थी। बैंक के एक्सचेंज फाइलिंग के खुलासे के मुताबिक शेयरहोल्डर्स के खाते में बोनस शेयर 18 सितंबर 2025 या इससे पहले क्रेडिट होंगे और फिर अगले कारोबारी दिन इनका लेन-देन एक्टिव हो जाएगा। बता दें कि बोनस इश्यू में शेयरों की संख्या पोर्टफोलियो में बढ़ती है लेकिन ओवरऑल वैल्यू वही बनी रहती है यानी कि बोनस इश्यू के रेश्यो के हिसाब से भाव एडजस्ट हो जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें