HDFC Bank Shares: एचडीएफसी बैंक ने पहली बार शेयरहोल्डर्स को बोनस इश्यू का तोहफा देने का ऐलान किया है। शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर एक शेयर बोनस में मिलेगा। इसकी रिकॉर्ड डेट 27 अगस्त फिक्स की गई है। हालांकि 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर स्टॉक मार्केट में कारोबार नहीं होगा जिसके चलते रिकॉर्ड डेट अब 26 अगस्त है। इसका मतलब हुआ कि इस बोनस इश्यू के ऐलान का फायदा उठाने के लिए शेयरों की खरीदारी का आज आखिरी मौका है। इसके शेयरों की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 0.34% की बढ़त के साथ ₹1971.40 के भाव पर है। वहीं इंट्रा-डे में यह 0.65% उछलकर ₹1977.55 तक पहुंचा था।