प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पहली बार बोनस शेयर देने का भी ऐलान हुआ है। इतना ही नहीं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए स्पेशल अंतरिम डिविडेंड पर भी बैंक के बोर्ड ने मुहर लगाई है। सबसे पहले बात करते हैं बोनस शेयर की। बैंक ने शेयरहोल्डर्स के लिए 1:1 के रेशियो में बोनस शेयरों का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद HDFC Bank के हर एक शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा।