Get App

Q2 नतीजों के बाद HDFC Bank शेयर पर जानिए क्या हैं दिग्गज ब्रोकरेजेज की राय

नोमुरा ने एचडीएफसी बैंक पर Buy रेटिंग देते हुए इस स्टॉक में खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि FY23 EPS अनुमान 4.8 फीसदी बढ़ाया है।

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 17, 2022 पर 10:12 AM
Q2 नतीजों के बाद HDFC Bank शेयर पर जानिए क्या हैं दिग्गज ब्रोकरेजेज की राय
क्रेडिट सुईस ने एचडीएफसी बैंक पर जारी अपने रिपोर्ट में कहा है कि आय में मजबूती, एसेट क्वालिटी स्टेबल रही है।

HDFC Bank  Share Price: 17 अक्टूबर यानी आज के कारोबार में HDFC Bank के शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है। मजबूत नतीजों के बाद भी इंट्राडे में शेयर 4 फीसदी टूटा। हालांकि कारोबारी दिन के आगे बढ़ने के साथ इसमें हल्की मजबूती देखने को मिली। बता दें कि 15 अक्टूबर को बैंक ने अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।30 सितंबर 2021 को खत्म तिमाही में HDFC Bank का कंसॉलिटेडेड नेट प्रॉफिट 22.3% बढ़कर 11,125 करोड़ रुपए हो गई है। सितंबर तिमाही में बैंक की लोन ग्रोथ 23% रही है। इसके साथ ही एसेट क्वालिटी अच्छी होने से बैंक को फायदा हुआ है।

जुलाई-सितंबर तिमाही में HDFC Bank का नेट रेवेन्यू 18.3% बढ़कर 28,869.8 करोड़ रुपए रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 24,409.7 करोड़ रुपए थी।

HDFC Bank का रिटेल लोन सितंबर 2022 तिमाही में 21.4 बढ़ा। वहीं कमर्शियल और रूरल बैंकिंग लोन में 31.3% तेजी रही है। जबकि दूसरे होलसेल लोन की ग्रोथ 27% रही है।

सितंबर 2022 तिमाही में HDFC Bank का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (NPAs) घटकर 1.23% पर रहा। पिछले साल इसी तिमाही में बैंक का NPA 1.35% था। वहीं सितंबर तिमाही में HDFC Bank का नेट नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स कुल नेट एडवांस या लोन का 0.33% रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें