घरेलू ब्रोकरेज फर्म हेम सिक्योरिटीज (Hem Securities) ने लॉजिस्टिक सेक्टर की कंपनी गति लिमिटेड (Gati Ltd) पर भरोसा जताया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को 230 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। हेम सिक्योरिटीज ने 8 अक्टूबर को जारी अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट में Gati Ltd के शेयरों को यह टारगेट प्राइस दिया है।