Get App

Stock to Buy: नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी से इस शेयर में आ सकती है 27% की तेजी, ब्रोकरेज ने दिया 230 रुपये का टारगेट प्राइस

Hem Securities ने लॉजिस्टिक सेक्टर की कंपनी गति लिमिटेड (Gati Ltd) पर भरोसा जताया है और स्टॉक को 230 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 10, 2022 पर 10:23 PM
Stock to Buy: नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी से इस शेयर में आ सकती है 27% की तेजी, ब्रोकरेज ने दिया 230 रुपये का टारगेट प्राइस
Gati Ltd के शेयर सोमवार को एनएसई पर करीब 180.15 रुपये के भाव पर बंद हुए

घरेलू ब्रोकरेज फर्म हेम सिक्योरिटीज (Hem Securities) ने लॉजिस्टिक सेक्टर की कंपनी गति लिमिटेड (Gati Ltd) पर भरोसा जताया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक को 230 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। हेम सिक्योरिटीज ने 8 अक्टूबर को जारी अपनी एक रिसर्च रिपोर्ट में Gati Ltd के शेयरों को यह टारगेट प्राइस दिया है।

Gati Ltd के शेयर सोमवार को एनएसई पर करीब 180.15 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस तरह हेम सिक्योरिटीज को गति लिमिडेट के शेयरों में मौजूदा भाव से करीब 27 फीसदी की तेजी आने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने किस आधार पर जताया भरोसा?

हेम सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "Gati Ltd के जून तिमाही के नतीजे अच्छे थे और हमारा मानना है कि कंपनी सीजनल डिमांड के दम पर आने वाली तिमाहियों में भी अच्छे नतीजे देना जारी रखेगी। साथ ही कंपनी के इस वित्त वर्ष में मुनाफे में भी आने की उम्मीद है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें