हेरानबा इंडस्ट्रीज (Heranba Industries) के शेयरों में आज 16 जून को 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। कंपनी ने मई 2023 में केंद्रीय कीटनाशक बोर्ड (Central Insecticide Board) से सात पंजीकरण प्राप्त किये। Heranba Industries के अजीत गुजराल ने कहा “ये पंजीकरण Sarigam टेक्निकल और फॉर्मूलेशन प्लांट से अलग सात नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने की हमारी रणनीति का हिस्सा हैं। इन प्रोडक्ट्स को टेक्निकल और फॉर्मूलेशन दोनों सेगमेंट्स में लॉन्च किया जाएगा।' सुबह 10:07 बजे बीएसई पर स्टॉक 3.05 प्रतिशत बढ़कर 404.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह शेयर आज 11,125 शेयरों के वॉल्यूम के साथ कारोबार कर रहा था। जबकि इसके पांच दिनों के औसत 42,984 शेयरों के वॉल्यूम की तुलना में 74 प्रतिशत की गिरावट नजर आई।
