आज बाजार में कंसोलिडेशन नजर आ रहा है। फिलहाल निफ्टी और सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। निफ्टी में बीपीसीएल, कोल इंडिया और पावर ग्रिड के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि टीसीएस, सिप्ला, बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर लाल निशान में नजर आये। वहीं टॉप एफएंडओ गेनर्स में एनएमडीसी, नालको, पीवीआर आयनॉक्स, बॉश, गेल और इंटरग्लोब एविएशन के शेयर शामिल नजर आये। जबकि टॉप एफएंडओ लूजर्स में एमसीएक्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, कमिंस, सिटी यूनियन बैंक, और इंडियाबुल्स के शेयर शामिल दिखे। इस बीच आज Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-