Get App

Dividend Stocks: हर शेयर पर 5.75 रुपये का डिविडेंड देगी यह टेक कंपनी, जानिए डिटेल्स

Dividend Stocks: आईटी सेक्टर की कंपनी हेक्यावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि कि उसके बोर्ड ने हर शेयर पर 5.75 रुपये का डिविडेंड बांटने का फैसला किया है। यह राशि इसके शेयरों के 1 रुपये के फेस वैल्यू का करीब 575% होगा

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 02, 2025 पर 4:58 PM
Dividend Stocks: हर शेयर पर 5.75 रुपये का डिविडेंड देगी यह टेक कंपनी, जानिए डिटेल्स
Dividend Stocks: हेक्यावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर इसी साल 19 फरवरी 2025 को शेयर बाजारों में लिस्ट हुए

Dividend Stocks: आईटी सेक्टर की कंपनी हेक्यावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि कि उसके बोर्ड ने हर शेयर पर 5.75 रुपये का डिविडेंड बांटने का फैसला किया है। यह राशि इसके शेयरों के 1 रुपये के फेस वैल्यू का करीब 575% होगा।

हेक्यावेयर टेक्नोलॉजीज ने बुधवार 1 अक्टूबर को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हमारे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 1 रुपये के फेस वाले प्रत्येक शेयर पर 5.75 रुपये के दूसरे अंतरिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है।"

कंपनी ने यह सूचना बुधवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद दी। हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 676.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। कंपनी का मार्केट कैप 41,163 करोड़ रुपये रहा।

बता दें कि हेक्यावेयर टेक्नोलॉजीज अपने वित्तीय नतीजों को जनवरी से दिसंबर तक के कैलेंडर वर्ष के आधार पर जारी करती है। हालिया अप्रैल-जून तिमाही 2025 में कंपनी का कॉन्स्टैंट करेंसी के टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ 1.3 फीसदी रहा। हालांकि कंपनी के अन्य खर्च इस दौरान बढ़कर 142 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक साल पहले इसी तिमाही में सिर्फ 8.7 करोड़ रुपये थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें