Dividend Stocks: आईटी सेक्टर की कंपनी हेक्यावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) ने वित्त वर्ष 2025 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि कि उसके बोर्ड ने हर शेयर पर 5.75 रुपये का डिविडेंड बांटने का फैसला किया है। यह राशि इसके शेयरों के 1 रुपये के फेस वैल्यू का करीब 575% होगा।