Get App

HFT Firms : पावरफुल मशीनों के दम पर स्टॉक्स में कमा रहे अरबों, दिग्गजों पर भारी पड़े ये नए नवेले ट्रेडर

HFT Firms : इतनी सफलता के बावजूद अल्गो ट्रेडिंग कंपनियों के फाउंडर्स ने सुर्खियों से दूर रहने का विकल्प चुना है। आपको प्रेस में इनके बड़े-बड़े प्रोफाइल नजर नहीं आएंगे या कंपनियों की खरीद फरोख्त से जुड़ी उनकी खबरें भी नहीं आती हैं। इनके लाइमलाइट में नहीं आने की एक वजह एनएसई का कोलोकेशन सर्वर फैसिलिटी से जुड़ा विवाद हो सकता है

Curated By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 20, 2023 पर 11:41 AM
HFT Firms : पावरफुल मशीनों के दम पर स्टॉक्स में कमा रहे अरबों, दिग्गजों पर भारी पड़े ये नए नवेले ट्रेडर
NSE के दिसंबर के डेटा से पता चलता है कि एक्सचेंज पर कुल ट्रेड्स में हाई फ्रेक्वेंसी ट्रेडिंग फर्म्स की हिस्सेदारी 54 फीसदी रही। बीएसई (BSE) पर यह आंकड़ा 41 फीसदी था

High frequency trading firms : कोविड के बाद के दौर में अनुभवी इनवेस्टर्स और नौसिखए ट्रेडर्स की किस्मत बदलने की कहानियां खासी सुर्खियों में रही हैं। हालांकि, एक कम चर्चित कहानी भी है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। ये न्यू एज ट्रेडिंग कंपनियों की कहानियां हैं जिन्होंने धीरे-धीरे कमाई की और लगातार ऐसा करती रहीं। इस प्रकार वे बीते 4-5 साल में अपने प्रॉफिट को कई गुना बढ़ा चुकी हैं। दरअसल ये हाई फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग (HFT) फर्म हैं, जिन्हें मार्केट की भाषा में अल्गो फर्म्स भी कहा जाता है। ये तेज गति से ट्रेड करने के लिए बेहद जटिल अल्गोरिदम और शक्तिशाली कंप्यूटरों का इस्तेमाल करती हैं। NSE के दिसंबर के डेटा से पता चलता है कि एक्सचेंज पर कुल ट्रेड्स में इन कंपनियों की हिस्सेदारी 54 फीसदी रही। बीएसई (BSE) पर यह आंकड़ा 41 फीसदी था।

इस नंबर से दलाल स्ट्रीट पर शक्ति संतुलन में खासे बदलाव के संकेत मिलते हैं। यहां पर अब कंप्यूटर और गणित के विशेषज्ञ लेकिन नौसिखिए अपनी 30 के दशक की उम्र में बाजारों और कंपनियों की सीमित समझ के साथ पहले से स्थापित दिग्गजों को पूरी टक्कर दे रहे हैं। साथ ही आंकड़े बताते हैं कि ये एक्सपर्ट नौसिखिए इन दिनों दिग्गजों पर भारी पड़ रहे हैं।

कौन हैं बड़े खिलाड़ी

ज्यादातर लोगों ने ग्रेविटोन रिसर्च कैपिटल (Graviton Research Capital), अल्फाग्रेप सिक्योरिटीज (Alphagrep Securities), एपीटी पोर्टफोलियो (APT Portfolio), एनके रिसर्च (NK Research), क्वादिये सिक्योरिटीज (Quadeye Securities), दौलत एल्गोटेक (Dolat Algotech), टावर रिसर्च इंडिया (Tower Research India) और आईरेग ब्रोकिंग (iRage Broking) का नाम नहीं सुना होगा। वे एल्गोरिथम ट्रेडिंग की इस जटिल दुनिया के बड़े नाम हैं, जहां ट्रांजेक्शन और निवेश के फैसले गणित, सांख्यिकी और अत्याधुनिक तकनीक के एक दमदार संयोजन के आधार पर किए जाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें