Get App

Adani Group के इन दो स्टॉक्स में लौटी तेजी, जानिए क्यों दिख रहा तेजी का रुझान

Hindenburg impact on Adani Group Stocks: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों की पिटाई चल रही है। हालांकि आज स्थिति में कुछ बदलाव दिखा। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 1017.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसल गए थे लेकिन फिर यह रिकवर होकर 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 1584.20 रुपये के भाव (Adani Enterprises Share Price) पर बंद हुए

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 04, 2023 पर 7:52 PM
Adani Group के इन दो स्टॉक्स में लौटी तेजी, जानिए क्यों दिख रहा तेजी का रुझान
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी एंटरप्राइजेज की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है। हालांकि आज खबर आई है कि अडानी ग्रुप अपने गिरवी रखे शेयरों को जल्द से जल्द छुड़ाने की तैयारी में है। निवेशकों का भरोसा वापस लाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इसका असर शेयरों पर भी दिख रहा है।

Hindenburg impact on Adani Group Stocks: अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों की पिटाई चल रही है। हालांकि आज स्थिति में कुछ बदलाव दिखा। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर आज इंट्रा-डे में बीएसई पर 1017.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसल गए थे लेकिन फिर यह रिकवर होकर 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 1584.20 रुपये के भाव (Adani Enterprises Share Price) पर बंद हुए। वहीं अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 394.65 रुपये से रिकवर होकर 7.98% की बढ़त के साथ 498.85 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं।

Adani Enterprises और Adani Ports में क्यों लौटी तेजी

हाइफा पोर्ट (Haifa Port) इजराइल का सबसे बड़ा बंदरगाह है। पिछले साल अडानी पोर्ट्स ने इजराइल के गदोत ग्रुप के साथ एक कंसोर्टियम बनाकर इसे नीलामी में जीत लिया था। इस कंसोर्टियम में अडानी पोर्ट्स की 70 फीसदी हिस्सेदारी है। इसी हाइफा पोर्ट के आधिकारिक हैंडओवर के लिए मंगलवार को अडानी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी। इसके चलते निवेशकों का रुझान अडानी पोर्ट्स को लेकर पॉजिटिव दिख रहा है।

Haifa Port को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री से मिले गौतम अडानी, जानिए इस पोर्ट में क्या है खास बात

वहीं अडानी एंटरप्राइजेज की बात करें तो इसी की सबसे ज्यादा पिटाई हुई है। हालांकि आज खबर आई है कि अडानी ग्रुप अपने गिरवी रखे शेयरों को जल्द से जल्द छुड़ाने की तैयारी में है। निवेशकों का भरोसा वापस लाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें