Hot Stocks: मासिक टाइम फ्रेम में निफ्टी ने लगातार हायर टॉप औ हायर बॉटम बनाकर बुलिश रुझान दिखाया है। हाल ही में यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि पिछले कुछ हफ्ते से वीकली चार्ट पर 22124 का रिकॉर्ड हाई छूने के बाद इसमें करेक्शन का फेज चल रहा है। इसने बियरिश एनगल्फिंग कैंडल बनाया है जिससे हायर लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग के संकेत मिल रहे हैं। वहीं डेली चार्ट पर इसने लोअर टॉप और लोअर बॉटम बनाया है जिससे शॉर्ट टर्म में इसमें बियरिश रुझान के संकेत मिल रहे हैं। वहीं वीकली और मंथली चार्ट पर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) लगातार 60 के ऊपर बना हुआ है जो पॉजिटिव संकेत है लेकिन डेली टाइम फ्रेम में यह 50 की तरफ बढ़ रहा है जो शॉर्ट टर्म में पॉजिटिव मोमेंटम के अभाव का संकेत है।