Get App

Hot Stocks: इन तीन शेयरों में पैसे लगाने का गोल्डेन चांस, फटाफट 17% बढ़ जाएगी पूंजी

Hot Stocks: मासिक टाइम फ्रेम में निफ्टी ने लगातार हायर टॉप औ हायर बॉटम बनाकर बुलिश रुझान दिखाया है। हाल ही में यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि पिछले कुछ हफ्ते से वीकली चार्ट पर 22124 का रिकॉर्ड हाई छूने के बाद इसमें करेक्शन का फेज चल रहा है। इसने बियरिश एनगल्फिंग कैंडल बनाया है जिससे हायर लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग के संकेत मिल रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 19, 2024 पर 10:02 PM
Hot Stocks: इन तीन शेयरों में पैसे लगाने का गोल्डेन चांस, फटाफट 17% बढ़ जाएगी पूंजी

Hot Stocks: मासिक टाइम फ्रेम में निफ्टी ने लगातार हायर टॉप औ हायर बॉटम बनाकर बुलिश रुझान दिखाया है। हाल ही में यह रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि पिछले कुछ हफ्ते से वीकली चार्ट पर 22124 का रिकॉर्ड हाई छूने के बाद इसमें करेक्शन का फेज चल रहा है। इसने बियरिश एनगल्फिंग कैंडल बनाया है जिससे हायर लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग के संकेत मिल रहे हैं। वहीं डेली चार्ट पर इसने लोअर टॉप और लोअर बॉटम बनाया है जिससे शॉर्ट टर्म में इसमें बियरिश रुझान के संकेत मिल रहे हैं। वहीं वीकली और मंथली चार्ट पर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) लगातार 60 के ऊपर बना हुआ है जो पॉजिटिव संकेत है लेकिन डेली टाइम फ्रेम में यह 50 की तरफ बढ़ रहा है जो शॉर्ट टर्म में पॉजिटिव मोमेंटम के अभाव का संकेत है।

निफ्टी को आगे 21850 पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है और फिर 22124 पर। डाउनसाइड इसे 20975 और फिर 20750 पर सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में GEPL कैपिटल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट विद्नयान सावंत ने 21100-21000 जोन के सपोर्ट लेवल पर 21500-21850 के लेवल के लिए खरीदारी की सलाह दी है। हालांकि 20950 पर स्टॉप लॉस जरूर रखें। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अंबर एंटरप्राइजेज, लुपिन और रेल विकास निगम में मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर फटाफट 17 फीसदी मुनाफा कूट सकते हैं।

Rail Vikas Nigam: मौजूदा भाव: ₹243.70, स्टॉप लॉस: ₹225, टारगेट प्राइस: ₹286 

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में बुलिश रुझान शुरू हुआ है। यह लगातार हायर हाई और हाई बॉटम बना रहा है जो तेजी के रुझान जारी रहने का संकेत है। इसके अलावा वॉल्यूम भी 10 हफ्ते के औसतन वॉल्यूम के पार पहुंच गया है। इसका ADX (एवरेज डायरेक्शन इंडेक्स) 53 और DI (डायरेक्शनल इंडिकेटर) भी 50 के पार है जिससे इसकी मजबूती की पुष्टि होती है। यह 12 हफ्ते और 26 हफ्ते के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है। इन सब बातों से इसमें आगे तेजी का स्पष्ट रुझान दिख रहा है। ऐसे में इसमें 286 रुपये के टारगेट पर क्लोजिंग बेसिस पर 225 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर पैसे लगा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें