Nifty ने उतार-चढ़ाव के बीच अपना स्ट्रेंथ बनाए रखा है। मार्केट का ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि निफ्टी अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। इसके लिए 19,700 पर सपोर्ट है। रेसिस्टेंस 19,800 और 20,000 के लेवल पर दिख रहा है। Bank Nifty में लोअर लेवल पर बाइंग इंटरेस्ट नजर आया है। इससे पता चलते हैं कि बुल्स मार्केट में एक्टिव हैं। बैंक निफ्टी ने 45,300 और 45,200 के बीच अपने सपोर्ट लेवल को बनाए रखने में कामयाब रहा है। यह खरीदारों के लिए पॉजिटिव संकेत है। तेजी की स्थिति में इसके लिए 45,800 पर रेसिस्टेंस है।