Get App

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

Hot Stocks:छोटा लेकिन अहम इवेंट्स से भरा हुआ पिछला हफ्ता तेजड़ियों के नाम रहा। आरबीआई की तरफ में ब्याज में कोई बढ़ोतरी न करने का फैसला बाजार को पसंद आया जिसके चलते सभी अहम इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। 6 अप्रैल को छोटे- मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप 0.6 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। टेक्निकल नजरिए से देखें तो Nifty मजबूत वापसी करता दिखा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2023 पर 8:24 AM
Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करना चाहते हैं डबल डिजिट कमाई तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल
निफ्टी के लिए 17600-17700 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी इस बाधा को पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें 17800 का स्तर भी देखने को मिल सकता है

Hot Stocks: पिछले कारोबारी हफ्ते में बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। 6 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी साप्ताहिक आधार पर करीब 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ एक बार फिर से 17600 के स्तर को हासिल करता दिखा। छोटा लेकिन अहम इवेंट्स से भरा हुआ ये हफ्ता तेजड़ियों के नाम रहा। आरबीआई की तरफ में ब्याज में कोई बढ़ोतरी न करने का फैसला बाजार को पसंद आया जिसके चलते सभी अहम इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। 6 अप्रैल को छोटे- मझोले शेयरों ने दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप 0.6 फीसदी और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।

टेक्निकल नजरिए से देखें तो Nifty मजबूत वापसी करता दिखा है क्योंकि इसने क्लोजिंग बेसिस पर 17515 के स्तर पर स्थित 200 डे एसएमए (simple moving average) को पार कर लिया है। लेकिन हमें आत्मसंतुष्ट होकर बैठने को जरूरत नहीं है क्योंकि अब तक की तेज रैली के बाद अब बाजार में एक करेक्शन की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। अब शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 17500-17400 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है। वहीं, 17200 के स्तर पर बड़ा सपोर्ट है।

ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17600-17700 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी इस बाधा को पार कर लेता है तो फिर इसमें हमें 17800 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। हम बाजार के वर्तमान मूवमेंट के साथ आशावादी बने हुए हैं। ट्रेडरों को इंडेक्स में लॉन्ग पोजीशन जोड़ने के लिए किसी गिरावट का उपयोग करने की सलाह होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें