Hot Stocks : अंतरिम बजट के अगले दिन, पिछले शुक्रवार को बाजार एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया, लेकिन ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली शुरू हो गई। जिससे कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी करीब 0.7 फीसदी की ही बढ़त लेकर बंद हुआ। इसके साथ ही डेली चार्ट पर मंदी का संकेत देने वाले 'शूटिंग स्टार' के साथ-साथ 'डबल टॉप' कैंडलस्टिक पैटर्न बना जिससे आगे बाजार में कमजोरी आने की उम्मीद दिख रही है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 'शूटिंग स्टार' कैंडल के निचले स्तर 21,800 के नीचे की क्लोजिंग निफ्टी में और करेक्शन ला सकती है। जब तक निफ्टी 2,100 से नीचे रहेगा ये कंसोलीडेशन मोड में रहेगा।
