Get App

Hot Stocks : 1 महीने में ही 48% तक की बंपर कमाई के लिए इन 10 शेयरों पर लगाएं दांव, चमक जाएगी किस्मत

Hot Stocks : टोरेंट पावर में नागराज शेट्टी की 1,175 रुपए के लक्ष्य के लिए, 995 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदारी की सलाह है। उनका मानना है कि 3-5 हफ्ते में ही इस शेयर में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। टोरेंट पावर की वीकली चार्ट पिछले कई महीनों लगातार तेजी बने रहने का संकेत देता है। शेयर की कीमत वीकली टाइमफ्रेम चार्ट पर हायर टॉप और बॉटम जैसे बुलिश चार्ट पैटर्न के मुताबिक बढ़ी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 8:01 PM
Hot Stocks : 1 महीने में ही 48% तक की बंपर कमाई के लिए इन 10 शेयरों पर लगाएं दांव, चमक जाएगी किस्मत
Stock market: आनंद राठी के जिगर पटेल का कहना है कि निफ्टी की नई ऊंचाई डबल टॉप है। फरवरी में 22,126 के स्तर से ऊपर बंद होने से रैली का एक नया दौर शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 21,500 पर सपोर्ट दिख रहा है

Hot Stocks : अंतरिम बजट के अगले दिन, पिछले शुक्रवार को बाजार एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया, लेकिन ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली शुरू हो गई। जिससे कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी करीब 0.7 फीसदी की ही बढ़त लेकर बंद हुआ। इसके साथ ही डेली चार्ट पर मंदी का संकेत देने वाले 'शूटिंग स्टार' के साथ-साथ 'डबल टॉप' कैंडलस्टिक पैटर्न बना जिससे आगे बाजार में कमजोरी आने की उम्मीद दिख रही है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 'शूटिंग स्टार' कैंडल के निचले स्तर 21,800 के नीचे की क्लोजिंग निफ्टी में और करेक्शन ला सकती है। जब तक निफ्टी 2,100 से नीचे रहेगा ये कंसोलीडेशन मोड में रहेगा।

इसलिए, 21,800 के नीचे एक निर्णायक समापन, 'शूटिंग स्टार' कैंडल का निम्न स्तर, निफ्टी 50 में अधिक सुधार ला सकता है और सूचकांक एक समेकन मोड में रहेगा जब तक यह 22,100 से नीचे रहेगा। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के लिए 21,500 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।

आनंद राठी के जिगर पटेल का कहना है कि निफ्टी की नई ऊंचाई डबल टॉप है। फरवरी में 22,126 के स्तर से ऊपर बंद होने से रैली का एक नया दौर शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 21,500 पर सपोर्ट दिख रहा है।

मनीकंट्रोल ने मार्केट एक्सपर्ट्स के टॉप 10 पसंदीदा स्टॉक्स की एक सूची बनाई है, इन स्टॉक्स में 3-4 हफ्ते में डबल डिजिट रिटर्न मिल सकता है ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें