Get App

Hot stocks : इस करेक्शन में इन 2 लार्जकैप शेयरों पर लगाएं दांव, चमक जाएगी किस्मत

Market outlook : राहुल घोष ने कहा कि इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) और टाटा मोटर्स दोनों में संभावनाएं हैं, लेकिन इनमें पैसे बनाने के लिए अलग नजरिए की जरूरत है। राहुल घोष हेज्ड के सीईओ हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 10, 2025 पर 10:46 AM
Hot stocks : इस करेक्शन में इन 2 लार्जकैप शेयरों पर लगाएं दांव, चमक जाएगी किस्मत
Stock view : राहुल घोष ने कहा कि इंटरग्लोब एविएशन और टाटा मोटर्स दोनों ही अच्छे शेयर हैं लेकिन इनके लिए अलग-अलग निवेश नजरिया अपनाने की जरूरत है

हेज्ड के सीईओ राहुल घोष ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा है कि इस मार्केट करेक्शन में एशियन पेंट्स और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज उनकी पहली पसंद हैं। उनका मानना ​​है कि इन दोनों स्टॉक्स तकनीकी सेटअप पॉजिटिव हैं। इनके सेटअप से संकेत मिलता है कि ये वर्तमान स्थिति में तुलनात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा, उनका यह भी मानना है कि RBI पॉलिसी के ऐलान के बाद FMCG स्टॉक काफी ज्यादा आकर्षक हो गए हैं। उन्होंने कहा, "डिफेंसिव नेचर और मांग में आ रही तेजी को देखते हुए अनिश्चितता भरे माहौल में FMCG सेक्टर भरोसेमंद लग रहा है। वीकली और मंथली चार्ट पर निफ्टी FMCG इंडेक्स मजबूत वॉल्यूम के साथ गहरे हरे रंग की कैंडल्स बना रहा है।"

तकनीकी और एफएंडओ स्ट्रक्चर के आधार पर कौन से दो स्टॉक आपकी टॉप पिक्स में शामिल हैं? इस सवाल के जवाब में राहुल घोष ने कहा कि इस मार्केट करेक्शन में एशियन पेंट्स और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज उनकी पहली पसंद हैं। एशियन पेंट्स को मजबूत उपभोक्ता मांग और कच्चे तेल की गिरती कीमतों से फायदा मिलेगा। यह स्टाक हायर टाइम फ्रेम सपोर्ट लेवल्स से तेजी पकड़ता दिख रहा है। इसके अलावा इस समय इसका रिस्क-रिवॉर्ड रेशियो भी काफी अच्छा नजर आ रहा है।

Asian markets : चीन के बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी, प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद ने निवेशकों में भरा जोश

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने मजबूत वॉल्यूम के साथ अपने 200 डीएमए के पास एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है। राहुल घोष का मानना है कि इन स्टॉक्स का टेक्निकल सेटअप काफी अच्छा है। वर्तमान स्थिति में ये स्टॉर आउटपरफॉर्म करते नजर आ सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें