हेज्ड के सीईओ राहुल घोष ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा है कि इस मार्केट करेक्शन में एशियन पेंट्स और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज उनकी पहली पसंद हैं। उनका मानना है कि इन दोनों स्टॉक्स तकनीकी सेटअप पॉजिटिव हैं। इनके सेटअप से संकेत मिलता है कि ये वर्तमान स्थिति में तुलनात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा, उनका यह भी मानना है कि RBI पॉलिसी के ऐलान के बाद FMCG स्टॉक काफी ज्यादा आकर्षक हो गए हैं। उन्होंने कहा, "डिफेंसिव नेचर और मांग में आ रही तेजी को देखते हुए अनिश्चितता भरे माहौल में FMCG सेक्टर भरोसेमंद लग रहा है। वीकली और मंथली चार्ट पर निफ्टी FMCG इंडेक्स मजबूत वॉल्यूम के साथ गहरे हरे रंग की कैंडल्स बना रहा है।"