Get App

Hot Stocks: इन तीन शेयरों पर लगाएं दांव, फटाफट 11% मुनाफा कमाने का मौका

Hot Stocks: एक कारोबारी दिन पहले घरेलू इक्विटी मार्केट इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए थे। आज मुनाफावसूली और वैश्विक बाजारों में गिरावट के चलते इन पर दबाव दिख रहा है। शॉर्ट टर्म के लिए ओम मेहरा ने तीन शेयर सुझाए हैं, जिसमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 11 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 16, 2024 पर 6:50 PM
Hot Stocks: इन तीन शेयरों पर लगाएं दांव, फटाफट 11% मुनाफा कमाने का मौका
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने तीन शेयर सुझाए हैं, जिसमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 11 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।

Hot Stocks: एक कारोबारी दिन पहले घरेलू इक्विटी मार्केट इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए थे। आज मुनाफावसूली और वैश्विक बाजारों में गिरावट के चलते इन पर दबाव दिख रहा है। हालांकि सैम्को सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट ओम मेहरा के मुताबिक डेली चार्ट पर निफ्टी बुलिश कैंडल बना रहा है और वीकली स्तर पर भी पॉजिटिव कैंडल है। इसे 21820 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है और जब तक यह लेवल बना रहता है, इसमें बुलिश रुझान बना रहेगा। निफ्टी को 22,222 के लेवल पर थोड़ा रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। फिलहाल यह 22 हजार के आस-पास है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो शॉर्ट टर्म के लिए ओम मेहरा ने तीन शेयर सुझाए हैं, जिसमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 11 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।

इन तीन शेयरों से फटाफट तगड़ी कमाई का मौका

JK Paper: मौजूदा भाव: ₹418.00, स्टॉप लॉस: ₹392, टारगेट प्राइस: ₹445

कंसालिडेशन के बाद जेके पेपर में अब बुलिश रुझान दिख रहा है। इसे वॉल्यूम एक्टिविटी और बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न से सपोर्ट मिल रहा है। 20 दिनों के मूविंग एवरेज से ऊपर का लेवल मेंटेन करने और 61 की RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) इसमें बुलिश रुझान दिख रहा है। यह लगातार हायर हाई और हायर बॉटम बना रहा है जिससे इसमें बुलिश रुझान दिख रहा है। ऐसे में इसमें 445 रुपये के टारगेट प्राइस पर 392 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर मौजूदा लेवल पर पैसे लगा सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें