Hot Stocks: एक कारोबारी दिन पहले घरेलू इक्विटी मार्केट इंडेक्स BSE Sensex और Nifty 50 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए थे। आज मुनाफावसूली और वैश्विक बाजारों में गिरावट के चलते इन पर दबाव दिख रहा है। हालांकि सैम्को सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट ओम मेहरा के मुताबिक डेली चार्ट पर निफ्टी बुलिश कैंडल बना रहा है और वीकली स्तर पर भी पॉजिटिव कैंडल है। इसे 21820 के लेवल पर सपोर्ट मिल रहा है और जब तक यह लेवल बना रहता है, इसमें बुलिश रुझान बना रहेगा। निफ्टी को 22,222 के लेवल पर थोड़ा रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। फिलहाल यह 22 हजार के आस-पास है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो शॉर्ट टर्म के लिए ओम मेहरा ने तीन शेयर सुझाए हैं, जिसमें मौजूदा लेवल पर पैसे लगाकर 11 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं।
