Hot Stocks: सेंसेक्स और निफ्टी 50 (Nifty 50), दोनों मंगलवार 21 नवंबर को ग्रीन जोन में हैं। पिछले हफ्ते निफ्टी ने 15 सितंबर और 17 अक्टूबर के हाई को जोड़ने वाली नीचे जारी रही लाइन को ब्रेक किया। इसके अलावा यह 5,11 और 20 दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से ऊपर है जिससे शॉर्ट टर्म में रुझान पॉजिटिव दिख रहा है। ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर डेरिवेटिव एंड टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह के मुताबिक डाउनसाइड इसे 19,500-19,600 लेवल पर तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है तो ऐसे में ट्रेडर्स क्लोजिंग बेसिस पर 19500 के स्टॉप लॉस पर लॉन्ग पोजिशन ले सकते हैं।