Get App

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करनी है जोरदार कमाई तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल

जब तक निफ्टी 18350 के ऊपर बना रहेगा। तब तक इसका शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा। वहीं अगर ये 18350 के नीचे फिसलता है तो फिर यह गिरावट 18135 के पिछले स्विंग लो की तरफ जा सकती है। अब बाजार की नजरें यूएस फेड की मौद्रिक नीति पर चल रही है बैठक पर लगी हुई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2022 पर 10:25 AM
Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में करनी है जोरदार कमाई तो इन स्टॉक्स को अपने पोर्टफोलियो में करें शामिल
निफ्टी के लिए 18665-18729 पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर निफ्टी 18729 की बाधा तोड़कर ऊपर टिकने में कामयाब रहता है तो यह तेजी और आगे बढ़ती नजर आएगी

Nandish Shah,HDFC Securities

निफ्टी कल के कारोबार में 18450 से करीब स्थित अपने 20-day EMA के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा था। इसके अलावा ये 16 नवंबर के 18410 के पिछले स्विंग के ऊपर भी बंद होने में कामयाब रहा था। ऐसे में निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव नजर आ रहा है। अब 18410 का इसका पिछला स्विंग सपोर्ट का काम कर रहा है। ऑप्शन सेगमेंट पर नजर डालें तो 18300-18400 के स्तर पर पुट राइटिंग देखने को मिल रही है। जो सोमवार के 18350 के इंट्रा डे लो के आसपास है। ऐसे में अब निफ्टी के लिए 13350-18450 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।

जब तक निफ्टी 18350 के ऊपर बना रहेगा। तब तक इसका शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव रहेगा। वहीं अगर ये 18350 के नीचे फिसलता है तो फिर यह गिरावट 18135 के पिछले स्विंग लो की तरफ जा सकती है। अब बाजार की नजरें यूएस फेड की मौद्रिक नीति पर चल रही है बैठक पर लगी हुई हैं। ब्याज दर और महंगाई पर यूएस फेड की कमेंट्री बाजार के लिए काफी अहम होगी।

अब निफ्टी के लिए 18665-18729 पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। अगर निफ्टी 18729 की बाधा तोड़कर ऊपर टिकने में कामयाब रहता है तो यह तेजी और आगे बढ़ती नजर आएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें