Hot Stocks Today : Nifty ने हाल में डेली चार्ट्स पर लोअर-टॉप-लोअर-बॉटम पैटर्न दिखाया है। अप्रैल 2023 के बाद से पहली बार ऐसा पैटर्न देखने को मिला है। इससे पता चलता है कि लाइफ-टाइम हाई पर पहुंच जाने के बाद मार्केट में मुनाफा वसूली हुई है। इस हफ्ते निफ्टी 'Inside Week Small Body Candle' बनाते दिखा है। यह शॉर्ट टर्म में कुछ अनिश्चितता का संकेत देता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि निफ्टी अपने 20-DMA को पार करने के लिए संघर्ष करता दिख रहा है। पिछले सात दिनों में ऐसा देखने को मिला है। निफ्टी का 20-DMA 19,665 है। इस लेवल को पार करने में आ रही दिक्कत से पॉजिटिव मोमेंटम की कमी का संकेत मिलता है।