Hot Stocks Today: निफ्टी 13 फरवरी को मजबूती के साथ खुला और कारोबार के अंत में यह 127 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। डेरिवेटिव में 21,800-22,000 स्ट्राइक पर एग्रेसिव कॉल राइटिंग देखने को मिली। पिछले कुछ दिनों में निफ्टी 22,000 के करीब मल्टीपल टॉप बनाता दिखा है। इससे पता चलता है कि तेजी में 21,800-22,000 के लेवल पर स्ट्रॉन्ग रेसिस्टेंस मिलेगा। ऐसे में ट्रेडर्स को तब तक सावधानी बरतने की सलाह है, जब तक निफ्टी 22,000 के ऊपर बंद नहीं होता।