Get App

Hot Stocks Today: इन दो स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में हो सकती है छप्परफाड़ कमाई

Hot Stocks Today: निफ्टी 12 फरवरी को 166 प्वाइंट्स गिरकर 21,616 पर क्लोज हुआ। चढ़ने वाले स्टॉक्स के मुकाबले गिरने वाले स्टॉक्स की संख्या ज्यादा रही। BSE पर यह रेशियो 0.33 था। यह 23 जनवरी के बाद सबसे कम रेशियो है। निफ्टी की क्लोजिंग इसके 11 और 20 DMA के नीचे हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2024 पर 8:35 PM
Hot Stocks Today: इन दो स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में हो सकती है छप्परफाड़ कमाई
Hot Stocks Today: Nifty को तेजी में 21,800-22,000 के लेवल पर स्ट्रॉन्ग रेसिस्टेंस मिलेगा। ऐसे में ट्रेडर्स को तब तक सावधानी बरतने की सलाह है, जब तक निफ्टी 22,000 के ऊपर बंद नहीं होता।

Hot Stocks Today:  निफ्टी 13 फरवरी को मजबूती के साथ खुला और कारोबार के अंत में यह 127 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। डेरिवेटिव में 21,800-22,000 स्ट्राइक पर एग्रेसिव कॉल राइटिंग देखने को मिली। पिछले कुछ दिनों में निफ्टी 22,000 के करीब मल्टीपल टॉप बनाता दिखा है। इससे पता चलता है कि तेजी में 21,800-22,000 के लेवल पर स्ट्रॉन्ग रेसिस्टेंस मिलेगा। ऐसे में ट्रेडर्स को तब तक सावधानी बरतने की सलाह है, जब तक निफ्टी 22,000 के ऊपर बंद नहीं होता।

निफ्टी के लिए नेक्स्ट सपोर्ट 21,448 प्वाइंट्स पर है। इसके बाद 21,137 पर सपोर्ट मिलेगा। मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों के प्रदर्शन पर भी असर दिखा है। मिडकैप सूचकांक अपने हालिया टॉप लेवल से 4.2 फीसदी नीचे आ गया है। स्मॉलकैप सूचकांक अपने हालिया टॉप से 6.5 फीसदी गिरा है। इसके मुकाबले निफ्टी अपने टॉप से सिर्फ 2.3 फीसदी टूटा है। ट्रेडर्स को आने वाले दिनों में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में सावधानी बरतने की सलाह है।

टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है कि कुछ शेयरों में शॉर्ट टर्म में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:

KEC International

सब समाचार

+ और भी पढ़ें