Get App

Hot Stocks Today : ग्रासिम इंडस्ट्रीज और SBI Life Insurance के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है अच्छी कमाई

Hot Stocks Today : Nifty अब नए सफर पर निकल गया है। यह एक पॉजिटिव 'Saucer' पैटर्न बनाता दिखा है, जो बुल्स के लिए अच्छा है। इंडिकेटर्स ओवरबॉट जोन मे पहुंच गए हैं। डेली चार्ट्स पर स्मॉल-बॉडी कैंडल्स बनते दिख रहे हैं। यह Bulls में कुछ थकावट का संकेत दे रहा है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 18, 2023 पर 9:50 AM
Hot Stocks Today : ग्रासिम इंडस्ट्रीज और SBI Life Insurance के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है अच्छी कमाई
Hot Stocks Today : 20,000 का पिछला रेसिस्टेंस अब अगला सपोर्ट बन सकता है। पिछले हफ्ते मंगलवार का 19,900 का लो लेवल दूसरा सपोर्ट लेवल हो सकता है। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस 20,400 के लेवल पर दिख सकता है। इस लेवल के टूटने पर निफ्टी को 20,500 पर रेसिस्टेंस मिलेगा।

Hot Stocks Today : Nifty  में 15 सितंबर को खत्म हफ्ते में तेजी रही। यह 1.88 फीसदी चढ़कर 20,200 से कुछ ही नीचे बंद हुआ। लगातार तीसरे हफ्ते मार्केट में तेजी रही। इससे निफ्टी अब नए सफर पर निकल गया है। यह एक पॉजिटिव 'Saucer' पैटर्न बनाता दिखा है, जो बुल्स के लिए अच्छा है। इंडिकेटर्स ओवरबॉट जोन मे पहुंच गए हैं। डेली चार्ट्स पर स्मॉल-बॉडी कैंडल्स बनते दिख रहे हैं। यह Bulls में कुछ थकावट का संकेत दे रहा है। हालांकि, प्राइसेज अहम लेवल की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं। अगले चरण की तेजी उतनी आसान नहीं होगी, जितनी हाल में रही है। बीच-बीच में करेक्शन दिखने को मिलेंगे। मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट पॉजिटिव बना हुआ है। हर गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए।

20,000 का पिछला रेसिस्टेंस अब अगला सपोर्ट बन सकता है। पिछले हफ्ते मंगलवार का 19,900 का लो लेवल दूसरा सपोर्ट लेवल हो सकता है। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस 20,400 के लेवल पर दिख सकता है। इस लेवल के टूटने पर निफ्टी को 20,500 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। मिडकैप इंडकेस्स में जारी वीकली तेजी पर ब्रेक लग गया। आगे इसमें थोड़ी सुस्ती दिख सकती है। हालिया तेजी के बाद इसमें बीच-बीच में करेक्शन आ सकता है।

यह भी पढ़ें : Home Loan का इंटरेस्ट बढ़ने से परेशान हैं? अपनाएं यह तरीका तो 50 लाख के लोन पर 33 लाख रुपये इंटरेस्ट बचा सकते हैं आप

Angel One के रिसर्च हेड (Technical and Derivative) समीत चव्हाण का मानना है कि फिलहाल कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है। उनका मानना है कि इससे शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें