Hot Stocks Today : Nifty में 15 सितंबर को खत्म हफ्ते में तेजी रही। यह 1.88 फीसदी चढ़कर 20,200 से कुछ ही नीचे बंद हुआ। लगातार तीसरे हफ्ते मार्केट में तेजी रही। इससे निफ्टी अब नए सफर पर निकल गया है। यह एक पॉजिटिव 'Saucer' पैटर्न बनाता दिखा है, जो बुल्स के लिए अच्छा है। इंडिकेटर्स ओवरबॉट जोन मे पहुंच गए हैं। डेली चार्ट्स पर स्मॉल-बॉडी कैंडल्स बनते दिख रहे हैं। यह Bulls में कुछ थकावट का संकेत दे रहा है। हालांकि, प्राइसेज अहम लेवल की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं। अगले चरण की तेजी उतनी आसान नहीं होगी, जितनी हाल में रही है। बीच-बीच में करेक्शन दिखने को मिलेंगे। मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट पॉजिटिव बना हुआ है। हर गिरावट का इस्तेमाल खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए।