Get App

Hot Stocks Today : क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, Medplus Health और Rainbow Childrens में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 10-17% कमाई

Hot Stocks Today : वीकली टाइमफ्रेम पर निफ्टी ने बेयरिश संकेत दिए हैं, क्योंकि इसने बड़ा बेयरिश कैंडल बनाया है और पिछले स्विंग लो को पार कर गया है। इससे इंडेक्स के बेयरिश स्ट्रक्चर की पुष्टि हो जाती है। डेली टाइमफ्रेम पर निफ्टी ने पिछले कुछ सेशंस में बेयरिश ट्रेंड दिखाए हैं। इसने करीब 18,830 के 200-डे EMA को छू दिया है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 27, 2023 पर 9:46 AM
Hot Stocks Today :  क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, Medplus Health और Rainbow Childrens में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 10-17% कमाई
Hot Stocks Today : RSI डेली और वीकली दोनों ही चार्ट पर 50 के नीचे बना हुआ है। यह निगेटिव मोमेंटम के स्ट्रेंथ के बारे में बताता है। ओवरऑल निफ्टी का ट्रेंड बेयरिश है।

Hot Stocks Today : Nifty  ने मंथली चार्ट पर 19,200 के सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया है। यह पिछले चार महीनों से सूचकांक के लिए अहम सपोर्ट का लेवल था। इस लेवल के टूटने के साथ ही निफ्टी लोअर टॉप और लोअर बॉटम फॉर्मेशन बनाता दिखा है। यह मीडियम टर्म में बेयरिश सेंटिमेंट का संकेत है। वीकली टाइमफ्रेम पर निफ्टी ने बेयरिश संकेत दिए हैं, क्योंकि इसने बड़ा बेयरिश कैंडल बनाया है और पिछले स्विंग लो को पार कर गया है। इससे इंडेक्स के बेयरिश स्ट्रक्चर की पुष्टि हो जाती है। डेली टाइमफ्रेम पर निफ्टी ने पिछले कुछ सेशंस में बेयरिश ट्रेंड दिखाए हैं। इसने करीब 18,830 के 200-डे EMA को छू दिया है।

निफ्टी के लिए 18,830 पर मजबूत सपोर्ट है। यह इसका 200-डे EMA है। इस लेवल के बाद निफ्टी को 18,640 और 18,460 पर सपोर्ट मिलेगा। 19,350 इसके लिए रेसिस्टेंस का लेवल होगा। इस लेवल को पार करने के बाद 19,560 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। उसके बाद 19,850 रेसिस्टेंस का लेवल होगा। RSI डेली और वीकली दोनों ही चार्ट पर 50 के नीचे बना हुआ है। यह निगेटिव मोमेंटम के स्ट्रेंथ के बारे में बताता है। ओवरऑल निफ्टी का ट्रेंड बेयरिश है।

GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :

सब समाचार

+ और भी पढ़ें