Hot Stocks Today : Nifty ने मंथली चार्ट पर 19,200 के सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया है। यह पिछले चार महीनों से सूचकांक के लिए अहम सपोर्ट का लेवल था। इस लेवल के टूटने के साथ ही निफ्टी लोअर टॉप और लोअर बॉटम फॉर्मेशन बनाता दिखा है। यह मीडियम टर्म में बेयरिश सेंटिमेंट का संकेत है। वीकली टाइमफ्रेम पर निफ्टी ने बेयरिश संकेत दिए हैं, क्योंकि इसने बड़ा बेयरिश कैंडल बनाया है और पिछले स्विंग लो को पार कर गया है। इससे इंडेक्स के बेयरिश स्ट्रक्चर की पुष्टि हो जाती है। डेली टाइमफ्रेम पर निफ्टी ने पिछले कुछ सेशंस में बेयरिश ट्रेंड दिखाए हैं। इसने करीब 18,830 के 200-डे EMA को छू दिया है।